
चुनाव आयोग पर Rahul Gandhi के आरोपों को लेकर Sambit Patra का तगड़ा पलटवार!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग (EC) पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। हजारों पन्नों के वोटरलिस्ट सबूत के साथ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आयोग ने देश में लोकसभा चुनावों में धांधली करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की। मतदाता सूचियों में फर्जी लोगों के नाम जोड़े। उन्होंने कर्नाटक की मतदाता सूची दिखाकर अपनी बात की पुष्टि करने की कोशिश की। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कई सवाल किए।