
तेजस्वी का पलटवार ‘PM मोदी रोए यहां, लेकिन हंसे विदेश में…’
पटना, बिहार: पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “किसी की मां का अपमान होना हमारी संस्कृति नहीं है, लेकिन बीजेपी नेताओं ने भी बार-बार हमारी मां और बहनों का अपमान किया है।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के विधायक विधानसभा में उनकी मां को गालियां दे चुके हैं और प्रवक्ता टीवी पर महिलाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “विदेश में हंसते हैं और बिहार में आकर रोते हैं।” बिहार की सियासत में यह बयान नया विवाद खड़ा कर रहा है।