
Srinagar में Manoj Sinha और Omar Abdullah ने निकाली तिरंगा यात्रा, डल झील पर दिखा देशभक्ति का रंग
आज, जम्मू कश्मीर की अलौकिक खूबसूरती, डल झील, आजादी और एकता का प्रतीक बन गई...जब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डल झील के किनारे तिरंगा यात्रा का बिगुल बजाया। इस यात्रा में जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों निवासियों ने भाग लिया। सभी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। यह यात्रा सिर्फ मार्च नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक आह्वान था—एकता, सम्मान और देशभक्ति का...