खामेनेई ने बर्बाद कर दिया ईरान, सुप्रीम लीडर को किसने बताया 'बीमार आदमी'
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के 37 साल लंबे शासन को खत्म करने की मांग की है। ट्रंप ने कहा, अब ईरान में नए नेतृत्व की तलाश करने का समय आ गया है। बता दें ईरान में 3 हफ्तों से जारी विरोध-प्रदर्शन में अब तक 5000 लोगों की जान जा चुकी है।

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान में इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि ईरान का नेतृत्व देश चलाने के लिए दमन और हिंसा पर निर्भर है। उन्होंने अयातुल्ला खामेनेई पर देश को पूरी तरह बर्बाद करने और बेहिसाब हिंसा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
नेतृत्व सम्मान से चलता है, डर से नहीं
ट्रंप ने कहा कि किसी भी देश का नेतृत्व अपने देश को सही तरीके से चलाने पर ध्यान देता है, न कि सत्ता बनाए रखने के लिए हजारों लोगों को मारने पर। उन्होंने कहा कि नेतृत्व सम्मान से चलता है, डर और मौत से नहीं।
खामेनेई को बताया “बीमार आदमी”
ट्रंप ने अयातुल्ला खामेनेई को “बीमार आदमी” बताते हुए कहा कि मौजूदा नेतृत्व की वजह से ईरान दुनिया में रहने के लिए सबसे खराब जगहों में से एक बन गया है। ट्रंप की टिप्पणियां खामेनेई के उस बयान के बाद आईं, जिसमें उन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल लोगों की “कमर तोड़ने” की कसम खाई थी। खामेनेई ने प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों के लिए ट्रंप को भी जिम्मेदार ठहराया।
युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे
ईरान में समर्थकों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन घरेलू अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि “अंतरराष्ट्रीय अपराधियों” को भी सजा दी जाएगी। वहीं, ईरानी अधिकारियों ने इन विरोध प्रदर्शनों को आतंकवादी ऑपरेशन और दंगे करार दिया है। उनका दावा है कि यह अमेरिका की साजिश है।
ईरान में अब तक 5000 लोगों की मौत
रिपौर्ट्स के मुताबिक, ईरान में लंबे समय से जारी विरोध-प्रदर्शन और हिंसा में अब तक 5000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई हजार घायल हैं। वहीं, निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने भी ईरानियों से देशभर में विरोध करने और राष्ट्रीय नारों के साथ अपनी आवाज उठाने की अपील की।
रजा पहलवी ने की जनमत संग्रह की मांग
रजा पहलवी ने कहा, मैं ईरान लौटूंगा। उन्होंने कहा कि वो ईरान में एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की स्थापना चाहते हैं, जहां सरकार की अगली व्यवस्था तय करने के लिए जनमत संग्रह कराया जाए। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को मारता है, तो अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप करेगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया था।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

