16 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: 'Donald Trump की वार्निंग... ईरान को रोकनी पड़ी 800 लोगों की फांसी'

Share this Video

16 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: ईरान में प्रदर्शनों को कुचलने के लिए सरकार हर संभव कोशिश में लगी हुई है। प्रदर्शन के बाद सैकड़ों लोगों को फांसी दिए जाने की संभावनों को लेकर मीडिया में दावे किए गए। हालांकि इसी बीच ट्रंप प्रशासन की ओर से एक दावा सामने आया। कहा गया कि ईरान में होने वाली 800 लोगों की फांसी को सजा को फिलहाल रोक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर भारी सुरक्षा बल तैनात है। 29 नगर निगमों के वोटों की गिनती होगी। DCP विशाल गायकवाड ने कहा, "पिंपरी-चिंचवड़ कॉर्पोरेशन के वार्ड D में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। 7-8 अधिकारी, एक प्लाटून फोर्स, 100 पुलिसकर्मी और होम गार्ड तैनात किए गए हैं। उचित इंतज़ाम किए गए हैं।"

Related Video