अमेजन के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी झटका दिया है। अमेजन ने पहले ही कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। अब ओला इलेक्ट्रिक ने भी 5 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है।

बेंगलुरु. नए साल के पहले महीने में ही नौकरियों में कटौती का डर सताने लगा है। अमेजन पहले ही 16,000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि भारत में यह संख्या सबसे ज्यादा हो सकती है। इसी बीच, खबर है कि ओला इलेक्ट्रिक भी अब 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी। ओला इलेक्ट्रिक के 5 प्रतिशत का मतलब है कि लगभग 620 लोगों की नौकरी जाएगी।

ऑटोमेशन की वजह से नौकरियों में कटौती

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के कई विभागों में ऑटोमेशन का काम चल रहा है। प्रोडक्शन की रफ्तार और क्वालिटी सुधारने के लिए ऑटोमेशन किया जा रहा है, और इसी वजह से कर्मचारियों की छंटनी हो रही है। ऑटोमेशन से प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन तेजी से होगा। वैसे, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, खासकर सर्विस में देरी को लेकर कई ग्राहकों ने गुस्सा जाहिर किया था। इन सब के बाद, अब ओला इलेक्ट्रिक 2026 में फिर से छंटनी करने जा रही है। इससे पहले मार्च 2025 में ओला इलेक्ट्रिक ने 1000 कर्मचारियों को निकाला था और 2022 में भी कंपनी में बड़े बदलाव हुए थे।

दिसंबर में बिक्री में हुई बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2025-26 में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट आई है। लगातार आलोचनाओं और ग्राहकों के गुस्से के कारण ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कम हो गई थी। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने स्कूटर सर्विस और दूसरी चीजों में सुधार के लिए कदम उठाए थे। इन बदलावों के बाद, दिसंबर 2025 में ओला की बिक्री में सुधार देखने को मिला।

कड़ी टक्कर

बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कड़ी टक्कर मिल रही है। एथर एनर्जी, टीवीएस, बजाज जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों के साथ-साथ कई नई कंपनियां भी मैदान में आ गई हैं। इस वजह से ओला इलेक्ट्रिक को बाजार में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है।