WEF 2026 के दूसरे दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने निवेश, AI, स्वच्छ ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर वैश्विक कंपनियों से संवाद किया। TMC प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ, जिससे राज्य को नेट ज़ीरो और रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्यों में मदद मिलेगी।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दूसरे दिन, 20 जनवरी को दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश और प्रौद्योगिकी मंच पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा परिवर्तन, डिजिटल नवाचार, अधोसंरचना विकास और निवेश सहयोग जैसे प्रमुख विषयों पर दुनिया की अग्रणी कंपनियों के साथ उच्चस्तरीय संवाद किए। इन बैठकों के माध्यम से मध्यप्रदेश ने सतत विकास, स्वच्छ ऊर्जा और तकनीक आधारित आर्थिक वृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।
वैश्विक कंपनियों के साथ रणनीतिक संवाद
फोरम के दूसरे दिन मध्यप्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक प्रौद्योगिकी और निवेश कंपनियों के साथ रणनीतिक बैठकें और सहयोगात्मक संवाद किए। इन चर्चाओं का उद्देश्य राज्य में निवेश बढ़ाना, आधुनिक तकनीक को अपनाना और दीर्घकालिक आर्थिक विकास को गति देना रहा।
ग्लोबल साउथ के लिए ‘द मेरिडियन कलेक्टिव’ (TMC) प्लेटफॉर्म लॉन्च
दावोस में द मेरिडियन कलेक्टिव (TMC) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया गया, जो विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के लिए तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य उप-राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा परिवर्तन और औद्योगिक डिकार्बोनाइजेशन को तेज करना है।
निजी पूंजी और तकनीक को राज्यों से जोड़ने की पहल
TMC प्लेटफॉर्म के माध्यम से निजी पूंजी, तकनीकी विशेषज्ञता और वैश्विक नेटवर्क को सीधे राज्यों से जोड़ा जाएगा। इससे मध्यप्रदेश को 2030 तक 40–50 प्रतिशत नवकरणीय ऊर्जा लक्ष्य और 2050 से पहले नेट ज़ीरो लक्ष्य हासिल करने में सहयोग मिलेगा।
निवेश, तकनीक और ऊर्जा सहयोग पर अहम बैठकें
फूड प्रोसेसिंग और पर्यटन में निवेश की संभावनाएं
श्री कृष्णन एन. बालेंद्र (चेयरपर्सन, जॉन कील्स होल्डिंग्स लिमिटेड) के साथ फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, वन्यजीव संरक्षण, धार्मिक पर्यटन और नर्मदा बेसिन में कृषि-प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर चर्चा हुई।
हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस
क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ श्री तुषार सिंघवी के साथ स्वास्थ्य, लॉजिस्टिक्स अधोसंरचना क्षेत्र में दीर्घकालिक और स्केलेबल निवेश अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया।
गूगल के साथ AI और डेटा सेंटर पर संवाद
गूगल (एशिया पैसिफिक) के वाइस प्रेसिडेंट श्री संजय गुप्ता के साथ AI मिशन, क्लाउड डेटा सेंटर, AI इंफ्रास्ट्रक्चर और कार्बन-फ्री डिजिटल इकोसिस्टम पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
ग्रीन हाइड्रोजन और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं
ट्री एनर्जी सॉल्यूशंस (TES) के सीईओ श्री मार्को अल्वेरा के साथ ग्रीन हाइड्रोजन और e-NG आधारित स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं पर संवाद हुआ, जो मध्यप्रदेश की भविष्य उन्मुख ऊर्जा नीति के अनुरूप है।


