दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दूसरे दिन निवेश को लेकर अहम बैठक हुई। प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने जॉन कील्स होल्डिंग्स के चेयरमैन से मुलाकात कर लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी, फूड प्रोसेसिंग और पर्यटन में निवेश अवसरों पर चर्चा की।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस यात्रा के दूसरे दिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल की वैश्विक उद्योग जगत के साथ अहम बैठकें जारी रहीं। इसी क्रम में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन कृष्णन बालेंद्र से मुलाकात की। इस बैठक में राज्य में निवेश और दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

लॉजिस्टिक्स से पर्यटन तक निवेश के अवसरों पर फोकस

बैठक के दौरान लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में राज्य में मौजूद अवसरों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों को बताया कि किस तरह राज्य सरकार नई औद्योगिक नीतियों, सरल प्रक्रियाओं और आकर्षक प्रोत्साहनों के जरिए निवेश के अनुकूल माहौल तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर युवराज की मौत के बाद पहली बड़ी गिरफ्तारी, बिल्डर पहुंचा सलाखों के पीछे

भारत में जॉन कील्स की मौजूदगी, नए विस्तार की संभावनाएं

जॉन कील्स समूह ने भारत में अपनी मौजूदा व्यावसायिक भागीदारी और विभिन्न भारतीय कंपनियों के साथ किए गए टाई-अप्स की जानकारी साझा की। समूह ने संकेत दिए कि भारत में उनके अनुभव सकारात्मक रहे हैं और भविष्य में विस्तार की संभावनाओं पर भी विचार किया जा सकता है।

अनुकूल नीति और कुशल संसाधन बने निवेश का आधार

प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने राज्य की निवेश-अनुकूल नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे, कुशल मानव संसाधन और उद्योगों के लिए सहयोगी प्रशासनिक व्यवस्था को रेखांकित किया। उन्होंने जॉन कील्स समूह को राज्य में निवेश के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करेगी।

दावोस से निवेश की मजबूत बुनियाद

दावोस में चल रही ये बैठकें इस बात का संकेत हैं कि वैश्विक मंच पर भारतीय राज्यों की मौजूदगी लगातार मजबूत हो रही है। सरकार और उद्योग जगत के बीच सीधा संवाद आने वाले समय में बड़े निवेश और रोजगार के नए अवसरों का रास्ता खोल सकता है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में घरेलू विवाद बना खूनखराबा, पत्नी पर पति की जीभ काटने का आरोप