सार

19 साल की अवनि लखेरा ने शूटर ने टोक्यो में एक गोल्ड सहित दो मेडल जीते। अवनि ने SH1कैटेगरी के 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

स्पोर्ट्स डेस्क. रविवार को टोक्यो पैरालिंपिक का समापन हो गया। भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली अवनि लेखरा क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वजवाहक बनीं। अब अगला पैरालिंपिक 2024 में पेरिस में होगा। क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के 11 एथलीट सामिल हुए। 24 अगस्त से शुरू हुए इस आयोजन में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें-  टोक्यो पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- हमारी टीम का हर मेंबर चैंपियन है

अबकी बार भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर 24वां स्थान हासिल किया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा आठ, शूटिंग में पांच, बैडमिंटन में चार, टेबल टेनिस और तीरंदाजी में एक-एक मेडल जीते। 

अवनि ने जीते दो मेडल
19 साल की अवनि लखेरा ने शूटर ने टोक्यो में एक गोल्ड सहित दो मेडल जीते। अवनि ने SH1कैटेगरी के 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

 

 

पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने पैरालंपिक गेम्स के समापन के बाद रविवार को ट्विटर पर लिखा, “भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक की हमेशा एक खास जगह होगी। यह हर भारतीयों की याद से जुड़ा रहेगा और खिलाड़ियों की पीढ़ियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। हमारे दल (टोक्यो पैरालंपिक) का हर सदस्य एक चैंपियन है और प्रेरणा का स्रोत है।”

22 खेलों में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
टोक्यो पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया।