सार
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चुनी गोस्वामी का लम्बे बीमारी के बाद गुरूवार को कोलकाता में निधन हो गया। वे 82 साल के थे । बतादें की गोस्वामी के कप्तानी में ही भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जिता था। गोस्वामी भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे सफल कप्तान थे। इनके नेतृत्व में टीम 1964 के एशियाई खोलों में भी रनर-अप रही थी।
स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चुनी गोस्वामी का लम्बे बीमारी के बाद गुरूवार को कोलकाता में निधन हो गया। वे 82 साल के थे । बतादें की गोस्वामी के कप्तानी में ही भारतीय फुटबॉल टीम ने 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जिता था। गोस्वामी भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे सफल कप्तान थे। इनके नेतृत्व में टीम 1964 के एशियाई खोलों में भी रनर-अप रही थी।
BCCI ने भी दी श्रद्धांजलि
चुनी फुटबॉल के ही नहीं क्रिकेट के भी माहिर खिलाड़ी थे। उन्होंने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला था। अब जब इनकी मृत्यु हो गई तो बीसीसीआई ने भी इस महान खिलाड़ी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। गोस्वामी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे कई बीमारियों से जूझ रहे थे। लेकिन अंत में उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई। बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले चुनी ने कोलकाता में ही अंतिम सांस ली।
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा कि चुनी गोस्वामी के निधन पर हम शोक व्यक्त करते हैं, उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम को 1962 में गोल्ड मेडल दिलाया। इसके बाद बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए 1971-72 में फाइनल में पहुँचाया।
गोस्वामी ने फुटबॉल टीम के लिए 50 मैचों में कप्तानी की है
चुनी गोस्वामी ने फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए 1956-1964 तक 50 मैंचों में कप्तानी की। इसके बाद उन्होंने 1962-1973 तक बंगाल के लिए 46 फर्स्ट क्लास मैचों में भी भाग लिया। चुनी को खेलों से प्रेम बचपन से ही था। सबसे वे कलकता यूनिवर्सिटी के क्रिकेट और फुटबॉल दोनो टीमों के कप्तान भी रहे।