सार
टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 34 साल के हो गए हैं। 6 दिसंबर 2022 को वे अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिलहाल क्रिकेट की पिच से दूर सर रविंद्र जडेजा फिलहाल राजनीति की पिच पर जोरदार बैटिंग कर रहे हैं।
Happy Birthday Ravindra Jadeja. टीम इंडिया के बेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 6 दिसंबर 2022 को 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे टीम के बेस्ट ऑलराउंडर होने के साथ ही दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में भी गिने जाते हैं। पिछले कुछ समय से वे क्रिकेट से दूर हैं और चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं लेकिन गुजरात चुनाव के दौरान उनकी सक्रियता देखी गई। दरअसल, रविंद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिनके प्रचार-प्रसार में जडेजा जुटे रहे। उनके 34वें जन्मदिन पर क्रिकेट फैंस उन्हें खूब याद कर रहे हैं।
कौन हैं रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्र सिंह अनिरूद्ध सिंह जडेजा है। वे टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर क्रिकेट खेलते रहे हैं। मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी के साथ ही उन्हें बाएं हाथ का बेहतरीन ऑफ स्पिनर माना जाता है। टीम इंडिया के अलावा वे प्रथम श्रेणी में सौराष्ट्र और आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। जड्डू निकनेम से पहचाने वाला यह खिलाड़ी दुनिया का बेस्ट फील्डर भी माना जाता है। कई बार उनके सटीक थ्रो ने विपक्षी खिलाड़ियों को ऑउट किया है और टीम इंडिया के लिए कई मैचों में वे मैच विनर बनकर उभरे हैं। 34वें जन्मदिन पर फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
विराट की कप्तानी में जीते हैं वर्ल्डकप
रविंद्र जडेजा का टीम इंडिया के लिए क्रिकेट करियर 2009 में शुरू और उसी साल उन्होंने पहला वनडे और टी20 मैच खेला। लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि वे उस विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2008 में अंडर-19 वर्ल्डकप जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य रह चुके हैं रविंद्र जडेजा। 2012 का साल उनके लिए टर्निंग प्वाइंट रहा और उन्होंने आईपीएल में शानदार खेल के दम पर टीम इंडिया में वापसी की। रविंद्र जडेजा को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लाने में एमएस धोनी का बड़ा रोल रहा जो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ टीम इंडिया के भी कप्तान थे। इसके बाद तो जडेजा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते गए।
रविंद्र जडेजा का करियर
- जडेजा ने 168 वनडे मैच में 2411 रन बनाए और 188 विकेट लिए
- कुल 57 टेस्ट मैच में 2195 रन बनाए और 232 विकेट लिए
- टी20 इंटरनेशनल मैच में 300 से ज्यादा रन और 46 विकेट लिए
मैदान में तलवाजी के लिए भी हैं विख्यात
क्रिकेट के मैदान पर विकेट लेने, शतक या अर्धशतक बनाने के बाद हर खिलाड़ी यूनिक अंदाज में सेलीब्रेट करते हैं। लेकिन अपने सर रविंद्र जडेजा तो मैदान पर तलवारबाजी भी करते हैं। दरअसल, जडेजा जब भी हाफ सेंचुरी या फिर सेंचुरी जड़ते हैं तो वे खास तलवारबाजी के अंदाज में बल्ला नचाते हैं। इसीलिए उन्हें कहा जाता है कि वे मैदान पर तलवारबाजी भी करते हैं। जडेजा ने आईपीएल मैचों में 1 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं।
अफेयर और सर जडेजा की उपाधि
रविंद्र जडेजा को सर जडेजा की उपाधि उनके कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने दिया है। अप्रैल 2016 में शादी करने से पहले फैशन डिजाइनर चेतना से उनके अफेयर की चर्चा खूब रही लेकिन कुछ सालों के बाद ही ब्रेकअप हो गया। अंततः उन्होंने 17 अप्रैल 2016 को शादी कर ली। उनकी पत्नी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की उम्मीदवार हैं। वहीं रविंद्र जडेजा के पिता वॉचमैन का काम करते थे लेकिन अपनी क्रिकेट प्रतिभा के दम पर जडेजा ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।
यह भी पढ़ें