सार
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में 15 जनवरी 2023 को भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच मुकाबला खेला गया। भारत पहले मैच में स्पेन को हराकर पूरे कांफिडेंस के साथ मैदान पर उतरा, वहीं इंग्लैंड की टीम भी जीत के इरादे से सामने आई लेकिन जीत किसी को नहीं मिली।
India V/S England Updates. हॉकी विश्व कप 2023 में भारत का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड की टीम से साथ हुआ लेकिन पूरे समय तक कोई भी टीम स्कोर नहीं कर पाई। इस तरह से यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली। अंत में यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और दोनों टीमों को सिर्फ 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
कैसा रहा पहला क्वार्टर
मैच से पहले इंग्लैंड के कोच ने कहा कि दोनों टीमों के डिफेंस पर यह मैच फाइनल होगा। पहले क्वार्टर में इंडिया की टीम के आकाशदीप सिंह ने डी में कई बार इंट्री की और गोल करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अभिषेक और मनप्रीत ने कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के डिफेंस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल नहीं होने दिया। मनदीप सिंह ने भी एक कोशिश की और इंग्लैंड के डेविड पार्क ने भी गोल करने का खेल खेला लेकिन सफलता नहीं मिली।
दूसरे क्वार्टर में क्या हुआ
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे क्वार्टर के मैच में भारत ने शुरू से ही अटैक किया। अभिषेक बाल को आगे ले जा रहे थे लेकिन लास्ट में वे गेंद पर नियंत्रण खो बैठे। दोनों टीमों के बीच गजब का खेल हुआ और अटैक जारी रहा। इस हाफ में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई और मुकाबला 0-0 पर ही रहा।
तीसरे क्वार्टर का गेम कैसा रहा
इंग्लैंड के कोच के बाद भारतीय कोच का भी बयान आया और उन्होंने कहा कि हमें पेनाल्टी कॉर्नर पर फोकस करना होगा। इसके कुछ ही देर के बाद आकाशदीप सिंह ने स्ट्राइकग किया और डी तक पहुंच गए लेकिन गोल नहीं कर पाए। वहीं इंग्लैंड के सैनफोर्ड और कैन्डोन ने प्रहार किया फिर भी गोल नहीं हो पाया। इसके बाद हार्दिन ने कमाल किया और गेंद पर नियंत्रण कर लिया लेकिन गोल नहीं हो पाया। फिल रोपर के बाद मनदीन ने लगभग गोल कर दिया था लेकिन उससे पहले फाउल होने के कारण भारत को गोल नहीं मिला।
यह भी पढ़ें