सार
अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, "यूक्रेन में चल रहे युद्ध संघर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने व्लादिमीर पुतिन के मानद अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ के राजदूत के पद से निलंबित करना तय किया है।"
Russia vs Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को चारों ओर से मुंह की खानी पड़ रही है। व्लादिमीर पुतिन को अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (International Judo Federation) के मानद अध्यक्ष के पद से निलंबित कर दिया गया है। जूडो के अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने रविवार को इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की।
अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, "यूक्रेन में चल रहे युद्ध संघर्ष के बाद अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने व्लादिमीर पुतिन के मानद अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ के राजदूत के पद से निलंबित करना तय किया है।"
यह भी पढे़ं: Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर
रूस में होने वाले टूर्नामेंट रद्द
आईजेएफ ने इस सप्ताह यह भी कहा कि वह रूस में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। आईजेएफ के अध्यक्ष मारियस वाइजर ने एक इंटरव्यू में कहा, "इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने रूस के कजान में 2022 के ग्रैंड स्लैम को रद्द करने का निर्णय लिया है।"
रूस की मनमानी के खिलाफ होना होगा एकजुट
वाइजर ने आगे कहा, "हम वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति से दुखी हैं। हमें, खेल समुदाय, एक-दूसरे और हमारे सार्वभौमिक मूल्यों का समर्थन को लेकर, हमेशा शांति और दोस्ती, सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एकजुट और मजबूत रहना चाहिए।"
यह भी पढे़ं: Russia-Ukraine War: इस देश ने दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रूस के खिलाफ खेलने से किया इनकार
जूडो के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हैं पुतिन
ब्लैक बेल्ट धारक व्लादिमीर पुतिन आठवें डैन से सम्मानित होने वाले पहले रूसी हैं। ये जूडो के खेल के लिए दिया जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। आईजेएफ ने अब रूस के हमले के बाद पुतिन की भूमिका को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढे़ं:
IPL 2022: चेन्नई के युवा खिलाड़ियों को यह बड़ी सौगात देने जा रही है चेन्नई सुपर किंग्स