सार

Tokyo Paralympics 2020- भारत की पैरा तीरंदाज ज्योति बालियान (Jyoti Baliyan) महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग में 671 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में शुक्रवार का दिन भारतीय लिहाज से काफी अहम होने वाला है। आज भारतीय एखलीट कई सारे खेलों में हिस्सा लेंगे। पहला मैच आर्चरी का हुआ, जिसमें भारत की पैरा तीरंदाज ज्योति बालियान महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग में 671 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं। इसके अलावा टेबल टेनिस में भावना पटेल एक्शन में दिखीं। 

ऐसा रहा आर्चरी का मुकाबला
पहले दौर में 18 तीरों के बाद ज्योति बालियान 168 अंकों के साथ 24 में से 11वें स्थान पर रहीं। अगले छह शॉट में ज्योति 278 अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गई। इसके बाद भारतीय तीरंदाज 333 अंकों के साथ 36 तीरों के साथ 13वें स्थान पर कायम रही।

ज्योति ने क्वालीफिकेशन दौर में लगातार अच्छी शुरुआत की थी, उन्होंने 56 के तीन सेट बनाए। क्वालीफिकेशन में 72 तीरों में से 30 के बाद, ज्योति 13वें स्थान पर थी। दूसरे दौर में, ज्योति 12 और शॉट्स के बाद 444 अंकों के साथ कुछ स्थान गिरकर 16वें स्थान पर आ गई। भारतीय तीरंदाज अंतिम 12 थ्रो में कुल 556 अंक के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गई। आखिरी 6 शाट से पहले ज्योति 613 अंक के साथ 16वें स्थान पर रहीं। लेकिन कैमबैक करते हुए ज्योति 58 और अंक हासिल करने में सफल रही और 15वें स्थान पर रही।

शुक्रवार का शेड्यूल
टेबल टेनिस

महिला सिंगल्स क्लास 4, राउंड ऑफ 16 – भावना हंसमुखभाई पटेल – सुबह 07:30 बजे

आर्चरी
पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल ओपन – हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा (सुबह 10:30 बजे)
पुरुष कांपाउंड इंडिविजुअल ओपन – राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी
महिला कंपाउंड इंडिविजुअल ओपन – ज्योति बालियान
कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन – ज्योति बलियान (साथी खिलाड़ी का नाम अभी तय नहीं है)

पावरलिफ्टिंग
पुरुष – 65 किलोग्राम – जयदीप देसवाल – सुबह 09:30 बजे
महिला – 50 किलोग्राम – सकीना खातून – 3 बजे

शॉटपुट
पुरुष F55 फाइनल – टेक चंद – दोपहर 3.30 बजे

ये भी पढे़ं- पाकिस्तानी एथलीट की social media पर फजीहत होते देख गोल्डन बॉय ने हाथ जोड़कर लोगों से की ये विनती

क्रिकेट के श्रवण कुमार: पिता की मन्नत पूरी करने 14 किलोमीटर पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुंचा ये खिलाड़ी