सार

गर्मी बढ़ने के साथ देश में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती के पीछे कोयले की कमी बताई जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार की माने तो देश में पर्याप्त मात्रा में कोयले का भंडार है। इसलिए बिजली कटौती की पीछे कोयले की कमी वाला तर्क कहीं से सही नहीं है।

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) की (Bhagwant Mann) सरकार बिजली कटौती पर बुरी तरह घिर गई है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस (Congress) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर जमकर हमला बोला है। एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) आप के चुनावी नारे को याद दिलाया है तो वहीं वर्तमान पीसीसी चीफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने एक वीडियो शेयर कर जमकर खिंचाई की है।

पावर कट पर पॉलिटिक्स
नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी का नारे के बहाने तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, एक मौका आप को, न दिन में बिजली, ना रात को। उन्होंने पावरकॉम का सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि गुरूद्वारों से अनाउंसमेंट कराया जाए कि GGSTP रोपड़ थर्मल की दो यूनिट खराब हो गई हैं। यही कारण है कि 800 मेगावाट बिजली की कमी है। जिससे बिजली काटनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में बड़ी कटौती हो रही है। किसानों की हालात भी खराब है। उन्हें तो दो घंटे बिजली भी नसीब नहीं।

मुफ्त बिजली से पहले बिजली तो दो
वहीं, कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने ट्विवटर पर सीएम मान की कॉमेडी का एक वीडियो शेयर कर उनकी खिंचाई की है। इस वीडियो में भगवंत मान बिजली न आने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि उनके दिल की बात उनके जुबां पर आ गई। उन्होंने कहा कि हालात ये हैं कि राज्य में लोग बिजली की तारों पर कपड़े सुखाने को मजबूर हैं। अरे भाई मुफ्त बिजली का वादा करते हो मुफ्त न सही पहले बिजली तो दो। उन्हीं के इस वीडियो को शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान को मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस बताया है।

 

इसे भी पढ़ें-पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निकाली बंपर नौकरियां, यहां देखिए पूरी डिटेल

इसे भी पढ़ें-पंजाब में हार के बाद भी नहीं बदले गुरु: अकेले ही राजनीति चमकाने में जुटे, कहीं रिवर्स स्विंग का इरादा तो नहीं