सार

मलिका हांडा ने पंजाब सरकार के खेल मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के खेल मंत्री परगट सिंह ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार उन्हें नौकरी और नकद इनाम नहीं दे सकती, क्योंकि सरकार के पास बधिर खेलों के लिए ऐसी कोई नीति नहीं है।

चंडीगढ़ : वर्ल्ड चैंपियन दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी मलिका हांडा (malika handa) ने पंजाब सरकार के खेल मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के खेल मंत्री परगट सिंह (Pargat Singh) ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार उन्हें नौकरी और नकद इनाम नहीं दे सकती, क्योंकि सरकार के पास बधिर खेलों के लिए ऐसी कोई नीति नहीं है। वह अपनी जेब में चेक बुक नहीं रखते हैं और हमें पिछली सरकार के पास जाना चाहिए। 

मैं खेल छोड़ दूंगी - हांडा
मलिका हांडा ने कहा कि ये सारे मेडल और सर्टिफिकेट बेकार हो गए हैं। हरियाणा (Haryana) के खिलाड़ियों को लाखों-करोड़ों का पुरस्कार मिलता है। मैं खेल छोड़ दूंगी। मेरी 10 साल की मेहनत बेकार हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। सरकार ने उन्हें नौकरी और कैश अवॉर्ड देने का वादा किया था लेकिन अब सरकार मुकर रही है।

खेल मंत्री ने दिल दुखाया
मलिका हांडा ने कहा कि 7 नेशनल गोल्ड, 4 इंटरनेशनल सिल्वर और 2 इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी, खेल मंत्री परगट सिंह ने किसी भी पुरस्कार से इनकार करते हुए कहा कि वह अपनी जेब में चेक बुक नहीं रखते हैं और हमें पिछली सरकार के पास जाना चाहिए। अपने ट्वीट में मलिका ने लिखा कि मैं बहुत आहत महसूस कर रही हूं। 31 दिसंबर को मैं पंजाब के खेल मंत्री परगट सिंह से मिली लेकिन अब वो कह रहे हैं कि वो मुझे सरकारी नौकरी और नकद पुरस्कार नहीं दे सकते क्योंकि बधिर खिलाड़ियों के लिए सरकार की कोई ऐसी नीति नहीं है।

5 साल बाद कोई पॉलिसी क्यों नहीं
वहीं मलिका हांडा की मां रेणु हांडा ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मलिका को नौकरी और नगद इनाम देने का वादा किया, लेकिन वादा पूरा नहीं किया। राज्य के खेल मंत्री परगट सिंह ने उन्हें प्राथमिकता के आधार पर एक पुरस्कार समारोह में शामिल करने का वादा किया लेकिन बाद में कहा कि यह उनकी नीति नहीं है। 5 साल बाद कोई पॉलिसी क्यों नहीं?

कई मेडल जीत चुकी हैं मलिका
बता दें कि चेस चैंपियन मलिका हांडा ना बोल सकती हैं और ना ही सुन सकती हैं लेकिन ये इनकी पहचान नहीं है। मलिका हांडा एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। मलिका हांडा भारत की दिव्यांग चेस प्लेयर हैं। वो वर्ल्ड डेफ चेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए 6 मेडल जीते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मलिका हांडा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में मलिका हांडा का दर्द दिख रहा है। मलिका बोल नहीं सकती हैं लेकिन मेडल्स के साथ इशारों-इशारों में वो अपनी बात कह रही हैं। मलिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: सोनू सूद राजनीति में आएंगे, जल्द पार्टी का नाम भी बताएंगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : नवजोत सिद्धू का बड़ा ऐलान, कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओं को देंगे हर महीने दो हजार रुपए