सार
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को आपराधिक छवि वाले नेताओं से परहेज नहीं है। यही वजह है कि पार्टी ने हत्या, धोखाधड़ी और मारपीट जैसे मामलों के आरोपी नेताओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।
मनोज ठाकुर, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को आपराधिक छवि वाले नेताओं से परहेज नहीं है। यही वजह है कि पार्टी ने हत्या, धोखाधड़ी और मारपीट जैसे मामलों के आरोपी नेताओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। बीते रोज आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी है, जिनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किए गए हैं। आप ने अब तक 115 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें 32 उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए AAP ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की( हालांकि अन्य राजनीतिक दलों ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।
अजनाला प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है। सुल्तानपुर लोधी प्रत्याशी सज्जन सिंह चीमा के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। आप ने जसवीर सिंह गिल को मैदान से उतारा है। उनके खिलाफ धारा 420 के 2 केस दर्ज हैं। मौर से प्रत्याशी सुखवीर सिंह पर धारा 420 के तहत 3 केस दर्ज हैं। पटियाला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. बलबीर सिंह और दीनानगर से शमशेर सिंह पर भी धोखाधड़ी का 1-1 मामला दर्ज है।
इन प्रत्याशियों पर भी केस दर्ज
इसी तरह, तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर, सुनाम से अमन अरोड़ा, महला कलां से कुलवंत सिंह पंडोरी, बठिंडा ग्रामीण से अमित, साहनेवाल से हरदीप सिंह, कादियां से जगरूप सिंह सेखवां, श्री हरगोबिंदपुर से अमरपाल सिंह, मजीठिया से सुखजिंदर लाली, अमृतसर पूर्व से जीवनजोत कौर बाबा बकाला से दलबीर सिंह, नकोदर से इंद्रजीत कौर, दसूया से करमबीर सिंह घुमन, चाबेवाल से हरमिंदर, पायल से मनविंदर सिंह पर मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
कांग्रेस और शिअद में भी प्रत्याशियों पर केस
आम आदमी पार्टी के नेताओं और विभिन्न अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के खिलाफ भी कई केस दर्ज किए गए हैं। मादक पदार्थ मामले में अकाली दल विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया जमानत पर बाहर हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल खैरा पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।
पंजाब चुनाव में ऐसा है पूरा कार्यक्रम
कुल विधानसभा सीटें- 117
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 25 जनवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
रिजल्ट- 10 मार्च
Punjab Election 2022: BJP ने प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा को पठानकोट से चुनावी मैदान में उतारा