सार
बाबा रामदेव राजस्थान के जयपुर जिले में आज यानि 25 नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल होने आए है। वहां उन्होंने जनसंख्या कानून के बारे में बोला साथ ही अधिवेशन में आए लोगों से अपील की हर रोज 10 बार सूर्य नमस्कार करें।
जयपुर (jaipur). राजस्थान मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68 में राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए इस बार जयपुर में बाबा रामदेव आए हैं। जेइसीआरसी कॉलेज में हो रहे इस अधिवेशन का उद्घाटन बाबा रामदेव ने किया है। आज यानि शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुए इस अधिवेशन में बाबा रामदेव के अलावा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शरण, राष्ट्रीय महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन पूनम शेखावत ने किया है। इस प्रोग्राम में बाबा रामदेव जनसंख्या विषय में कुछ ऐसा बोल गए की चर्चा का विषय बन गया।
विद्यार्थियों से बोले- ऐसा काम मत करना जिससे आत्मा दुखी हो
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयोजन में शामिल हुए बाबा रामदेव ने आज कई विषयों पर वहां मौजूद विद्यार्थियों से बात की। उनका कहना था कि एक तरफ भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन अभी बहुत से सुधार की जरूरत है। समाज और आध्यात्मिक दृष्टि से भारत को और विकास करना है और यह विकास जनता के साथ ही विद्यार्थियों के कंधे पर है। बाबा रामदेव ने कहा कि मन में कैसे भी विचार हैं आपके विचारों का कितना भी विरोध हो लेकिन कभी विचार छोड़ने नहीं चाहिए। उन्होंने दो बातें जीवन में उतारने के लिए कहीं पहली भगवान का कभी अनादर मत करना और दूसरा देश के संविधान को कभी गलत मत मानना। कभी ऐसा कोई काम मत करना जिससे आत्मा दुखी हो।
जनसंख्या कानून के बारे में ये बोले
अपने संबोधन के दौरान बाबा रामदेव ने देश की जनसंख्या के लिए भी कहा कि देश की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अब जरूरत है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून आना ही चाहिए। इसमें किसी तरह की देरी अब नहीं होनी चाहिए। भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के लिए बाबा रामदेव ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हम भारतीय ऋषि मुनि, ज्ञानी पुरुष और महान योद्धाओं की संताने हैं। प्रभु श्री राम और कृष्ण से हमारा खून का रिश्ता है।
लोगों से 10 बार सूर्य नमस्कार के लिए कहा
बाबा रामदेव ने कहा कि अतीत के गौरव और वर्तमान में शौर्य एवं पराक्रम बनाए रखने की जिम्मेदारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों के साथ ही देश के युवाओं को लेनी है। स्वास्थ्य के विषय पर चल रही चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह कम से कम 10 बार सूर्य नमस्कार करेगा तो जीवन में उसे कभी भी चिकित्सकों के पास जाने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी। अच्छे स्वास्थ्य के लिए यही पर्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय अधिवेशन आज से शुरू हुआ है। इस अधिवेशन में बाबा रामदेव के अलावा अन्य कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी । अधिवेशन का समापन रविवार शाम को बड़े आयोजन के साथ किया जाएगा।
यह भी पढ़े- काशी में बाबा रामदेव ने खोला PM Modi की फिटनेस का राज, लोगों को भी दिए वहीं टिप्स