सार

एजुकेशन सिटी से फेमस राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां आईआईटी की तैयारी कर रहे 11वीं के स्टूडेंट ने  बिल्डिंग की 9 वीं मंजिल से कूदकर मौत को गले लगा लिया। वह जमीन पर इतना तेज गिरा की मौके पर गड्ढा हो गया। हैरान की बात यह है कि यह मां के सामने हुआ।

कोटा (राजस्थान). एजुकेशन सिटी में पढ़ाई के तनाव में आकर छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वापस कोटा से आया है। अभी हां पढ़ाई से परेशान होकर एक 16 साल के लड़के ने बिल्डिंग की 9 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। 16 साल का यह नाबालिग इतनी जोर से जमीन पर गिरा कि यहां गड्ढा हो गया। आस पास में खड़े लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाया और हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कई दिनों से वह टेंशन में था, उसने यह बात मां और टीचर को बताई थी
जानकारी के मुताबिक कोलकाता निवासी स्वर्णा करीब 1 साल से कोटा के जवाहर नगर इलाके में अपनी मां के साथ एक रिहायशी बिल्डिंग में किराए पर रह रहा था। जो कोटा की ही एक प्राइवेट कोचिंग का स्टूडेंट भी है। पिछले कई दिनों से पढ़ाई को लेकर वह टेंशन में था। यह बात उसने अपनी मां और टीचर को भी बताई थी। घटना के बाद अब मां पूरी तरह से बेसुध हो चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पूरे कोटा शहर में मचा हड़कंप, लाखों बच्चे खौफ में...
गौरतलब है कि एजुकेशन सिटी कोटा पिछले कुछ सालों में पूरे देश के एजुकेशन का हब बन चुकी है। ऐसे में यहां लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से भी स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते हैं। गलत संगत में आने पर भी कई बार सुसाइड कर लेते हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले एक सुसाइड के मामले में सामने आया था कि नाबालिग का पढ़ाई से ध्यान हट गया। जिसके बाद वह गलत लोगों की संगत में चला गया था। फिलहाल 9वीं मंजिल से कूदे इस नाबालिग के मामले में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-करवाचौथ पर चांद का दीदार करने जा रही थी पत्नी, सामने आ गया पति का शव, मौत 7 दिन पहले-अब दिखी डेडबॉडी