सार

मंत्री महेश जोशी के सरकारी और निजी आवास पर भी पहुंची दिल्ली पुलिस, लेकिन घर पर नहीं मिले रोहित जोशी एक एसीपी और 15 पुलिसकर्मियों का जाब्ता पहुंचा जयपुर। निजी घर में लगाया नोटिस।

जयपुर.राजस्थान की राजधानी  की एक युवती से दुष्कर्म मामले में मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद रोहित जोशी से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम आज सुबह जयपुर पहुंची। टीम में एक एसीपी और 15 पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं।

 घर पर भी नहीं मिला आरोपी
रेप मामले में मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस की एक टीम ने आज सुबह मंत्री महेश जोशी के सरकारी व निजी आवास पर दबिश भी दी। लेकिन रोहित जोशी घर पर में मौजूद नहीं थे।  हालांकि मंत्री में जोशी से जुड़े लोगों ने दिल्ली पुलिस की छापेमारी की बात से इनकार किया है। इधर पुलिस के आला अधिकारी भी दिल्ली पुलिस के आने की सूचना से इंकार कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। 

गौरतलब है कि जयपुर की एक युवती ने मंत्री महेश जोशी के पुत्र  रोहित जोशी के खिलाफ रेप, फिजिकल टॉर्चर सहित कई मामलों को लेकर दिल्ली के सदर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके बाद पहले जहां इस मामले में जीरो FIR दर्ज की गई थी तो बाद में पुलिस ने खुद इस मामले की जांच शुरू की है और उसके बाद आज इस मामले में कार्रवाई करने जयपुर पहुंची थी।

घर में लगाया नोटिस

मंत्री महेश जोशी के बेटे की तलाश में उनके बड़ोदिया बस्ती में बने घर पुलिस पहुंची थी। तलाशी के बाद रोहित जोशी वहां भी नहीं मिले है। अब पुलिस ने वहां पर नोटिस चिपका दिया है। नोटिस में रोहित जोशी को 18 मई को 1 बजे तक सदर थाना दिल्ली में रेलेवेंट डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचना होगा। नोटिस को देखने के बाद जो पुलिस के आला अधिकारी दिल्ली पुलिस के आने की बात से मना कर रहेे थे वह बात गलत साबित होती  दिख रही है।

 

इसे भी पढ़े- राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस: अशोक गहलोत के सबसे पावरफुल मंत्री की कुर्सी को खतरा

यह भी पढ़ें-राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस मामला पार्ट 3: पिता बोले मुझे नहीं पता ऐसा कुछ हुआ है, पुलिस की जांच पर भरोसा

यह भी पढ़ें-'मैं रोती रहती वह नोंचता रहता, मेरे हाथ-पैर बांधकर बोलता मुझे खुश कर',राजस्थान के मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप