शारीरिक संबंध बनाना एक बहुत ही पर्सनल चीज है, जिसके बारे में लोग ज्यादा बात करना तक पसंद नहीं करते है। लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां पर बेटी अपनी मां के सामने ही सुहागरात मनाती है।
रिलेशनशिप डेस्क : दुनिया में कई अजीबोगरीब परंपराएं निभाई जाती हैं। जिन्हें देखकर या सुनकर हम अचंभे में पड़ जाते हैं। कुछ इसी तरह से एक जगह ऐसी है जहां पर शादी के बाद पहली रात को दूल्हा-दुल्हन को अपनी मां के सामने सेक्स करना पड़ता है। जी हां, सही सुना आपने यहां पर दुल्हन की मां अपनी बेटी और दामाद को अपनी आंखों से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखती है। इसके पीछे की वजह क्या है और कहां यह परंपरा निभाई जाती है आइए हम आपको बताते हैं...
मां के सामने बेटी बनाती है सुहागरात
दरअसल, कोलंबिया में काली नामक एक जगह पर आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। यहां जब लड़की और लड़के की शादी होती है तो सुहागरात वाले दिन मां बेटी के कमरे में जाती है और यहां तब तक बैठी रहती है जब तक वह पति पत्नी को सेक्स करते ना देख लें। काली में यह अजीबो-गरीब परंपरा सदियों से चली आ रही है और आज भी इसे निभाया जाता है।
शादी के बाद मां ही सजाती है सेज
कोलंबिया की इस जगह पर धूमधाम से बेटी की शादी की जाती है। मेहमानों की आवभगत होती है और जब शादी संपन्न हो जाती है, तो मां अपने हाथों से बेटी की सेज सजाती है और कमरे में बैठकर दूल्हा दुल्हन के आने का इंतजार करती है। जब उसकी बेटी और दामाद वहां पहुंच जाते हैं, तो वह अपनी आंखों से दोनों को शारीरिक संबंध बनाते देखती है और कुछ देर बाद वहां से उठ कर चली जाती है। इस परंपरा के पीछे लोगों का मानना है कि मां अपनी आंखों से देखना चाहती है कि बेटी अपने पति के साथ खुश है या नहीं।
और पढ़ें: साली से संबंध बनाने के लिए जीजा ने की घिनौनी हरकत, फिर साढू भाई ने भी लिया खतरनाक बदला
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान शख्स ने पत्नी को जिंदा जलाया, 'सरकार' ने दरिंदे को दी उतनी ही खतरनाक मौत
