Palmistry: हस्तरेखा न सिर्फ आपके भविष्य के बारे में बताती है बल्कि सेहत का राज भी खोलती है। हथेली में हेल्थ लाइन भी होती है जो बताती है कि पूरे जीवन में आपकी सेहत कैसी रहेगी। आपको गंभीर होगा या छोटी-मोटी बीमारी।
Health Line In Palm: हस्तरेखा भी ज्योतिष शास्त्र का ही एक रूप है। हस्तरेखा में हथेली की रेखाओं को देखकर भविष्यफल बताया जाता है। हथेली में कईं तरह की रेखाएं होती हैं जो जीवन के अलग-अलग क्षेत्र के बारे में बताती है। स्वास्थ्य रेखा भी इनमें से एक है जिसे हेल्थ लाइन भी कहते हैं। हस्तरेखा शस्त्र में ये रेखा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है क्योंकि इसे देखकर व्यक्ति की सेहत के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है जैसे संबंधित व्यक्ति को कोई गंभीर होगा या उसका पूरा जीवन निरोगी रहेगा। आगे जानिए हथेली में कहां होती है हेल्थ लाइन और इससे जुड़ी शुभ-अशुभ संकेत…
हथेली में कहां होती है हेल्थ लाइन?
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, स्वास्थ्य रेखा यानी हेल्थ लाइन हथेली की सबसे छोटी अंगुली के नीचे से जिसे बुध पर्वत कहते हैं, से शुरू होती है जो चंद्र पर्वत से होते हुए मणिबंध रेखा तक जाती है। इस रेखा की लंबाई, गहराई और चिह्नों को ध्यान में रखते हुए भी जीवन में होने वाले रोगों के बारे में पता प्रीडिक्शन की जाती है।
हेल्थ लाइन से जानें सेहत का राज
1. हस्तरेखा के अनुसार, जिस व्यक्ति की हथेली में हेल्थ लाइन पतली और लाल होती है, उसे खून से सबंधित बीमारियां होने का भय रहता है।
2. जिसकी हथेली में हेल्थ लाइन टूटी-फूटी होती है वह जीवन भर किसी न किसी बीमारी से परेशान रहता है। ऐसे लोगों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल आदि की समस्या बनी रहती है।
3. यदि हेल्थ लाइन जीवनरेखा से टच हो जाए तो व्यक्ति की सेहत आमतौर पर अच्छी रहती है यानी उसे जीवनभर कोई बड़ा रोग नहीं होता।
5. हेल्थ लाइन हथेली के बाहर आकर मणिबंध को छू ले तो ऐसा व्यक्ति किसी दुर्घटना का शिकार होकर जीवन भर के लिए अपंग हो सकता है।
6. यदि हेल्थ लाइन रेखा हृदय रेखा से शुरू हो तो ऐसे व्यक्ति को हृदय से संबंधी गंभीर रोग होने का खतरा रहता है।
7. अगर हेल्थ लाइन घुमावदार हो तो व्यक्ति को पेट या लिवर से संबंधित रोग होने की आशंका रहती है।
8. हेल्थ लाइन पर अगर जगह-जगह लाल रंग के धब्बे दिखाई हे तो ये किसी इन्फेक्शन वाली बीमारी का संकेत होता है।
9. अगर हेल्थ लाइन हल्की पीली दिखाई दे तो व्यक्ति गुप्त रोगों से परेशान रहता है।
10. हथेली में हेल्थ लाइन का नहीं होना शुभ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी कोई बड़ा और गंभीर रोग नहीं होता।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
