सार
Premananda Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने रोज हजारों लोग आते हैं। सभी अपनी-अपनी समस्या बाबा को बताते हैं। बाबा उन सभी की समस्या का समाधान भी करते हैं और नाप जप करने की सलाह देते हैं।
Premananda Maharaj Viral Video: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का नाम आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाना-पहचाना है। प्रतिदिन उनसे मिलने के लिए हजारों लोग आते हैं। वे बाबा के सामने आपने मन की बात बोलते हैं। इनमें से कुछ लोगों की बात सुनने में बहुत ही अजीब लगती है। ऐसी ही एक महिला भक्त का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आगे जानिए बाबा से क्या कहा महिला भक्त ने…
महिला भक्त ने कही अजीब बात
सोशल मीडिया पर वायरल प्रेमानंद बाबा के एक वीडियो में महिला भक्त बोल रही है कि ‘मुर्दे को देखकर मुझे अपनापन लगता है और श्मशान में बैठना मुझे पसंद है ऐसा लगता है जैसे वहां की ऊर्जा मुझे अपनी ओर खींच रही है। मेरे साथ ऐसा क्यों होता है? कृपाय मार्गदर्शन कीजिए।
प्रेमानंद महाराज ने बताया कारण
महिला भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘मुर्दे और श्मशान में प्रीति होना ये आंतरिक वैराग्य का लक्षण है ऐसे लोगों को शांति प्रिय होती है और सुनसान स्थान जैसे खंडहर आदि भी। संसार से आपका राग खत्म होता जा रहा है। आपके मन में वैराग्य की उत्पत्ति हो रही है। ये अच्छी बात है लेकिन स्त्री होकर आपको ऐसे स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।’
भगवान शिव को भी प्रिय है श्मशान
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘श्मशान तो भगवान शिव को भी अति प्रिय है, वे तो वहां निवास करते हैं। चिता की भस्म भी लगाते हैं। भगवान शिव से बड़ा वैरागी तो संसार में कोई नहीं है। अगर आपको भी श्मशान प्रिय है तो समझ लीजिए संसार के प्रति आपका मोह खत्म होता जा रहा है।’
नाम जप से मिलेगा इसका फल
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब आप नाम जप करेंगे तभी वैराग्य की सार्थकता होगी। अगर नाम जाप नहीं करोगी तो इसकी कोई सार्थकता नहीं रहेगी। वैराग्य का जो फल है वो ईश्वर में मन लगाने से मिलेगा। खाली वैराग्य का कोई अर्थ नहीं। अगर आप वैरागी हो और आपके अंदर भगवान का भजन नहीं तो इसका आपको कोई फल नहीं मिलेगा।’
ये भी पढ़ें-
Chankya Niti: किन 5 जगहों पर चुप रहना बेवकूफी? खुलकर कहें दिल की बात
कब है Vaikuntha Chaturdashi 2024? जानें मंत्र-पूजा विधि और शुभ मुहूर्त