Rooftop Solar Subsidy 2025: पीएम सूर्य घर योजना 2025 के तहत घर पर सोलर पैनल लगाकर आप मुफ्त बिजली पा सकते हैं। सरकार इसके लिए बड़ी सब्सिडी देती है। जानिए कौन आवेदन कर सकता है, कैसे आवेदन करें और सब्सिडी कितनी मिलती है?
PM Surya Ghar Yojana 2025 से हर व्यक्ति अपने घर की छत को छोटा सोलर पॉवर स्टेशन बना सकता है। इससे न केवल बिजली बिल कम होंगे, बल्कि आप हर महीने की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा दोनों कर पाएंगे। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर आप अपनी बिजली बिल को कम या लगभग खत्म कर सकते हैं। साथ ही, सरकार इस इंस्टॉलेशन पर लगभग आधी यानी 40% तक सब्सिडी देती है। जानिए पूरी डिटेल।
पीएम सूर्य घर योजना का मकसद
15 फरवरी 2024 को शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य हर घर तक सोलर बिजली पहुंचाना है। सरकार घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने में सब्सिडी देती है। सब्सिडी का हिसाब आपके घर में लगाए जाने वाले सोलर सिस्टम की क्षमता के अनुसार होता है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के फायदे क्या-क्या हैं?
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के कई फायदे हैं, जिसमें से प्रमुख रूप से बात करें तो इससे घर में मुफ्त बिजली मिलेगी। बड़े बिजली बिल में भारी कमी आयेगी। पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी, जो कि पर्यावरण के लिए अच्छा है।
सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार कितनी मिलेगी सब्सिडी?
| मंथली खपत | सोलर पैनल क्षमता | सरकार की सब्सिडी |
| 0-150 यूनिट | 1-2 kW | ₹30,000-₹60,000 |
| 150-300 यूनिट | 2-3 kW | ₹60,000- ₹78,000 |
| 300+ यूनिट | 3 kW से ऊपर | ₹78,000 |
इसे ऐसे समझ सकते हैं। मान लें कि अगर आपका घर महीने में 150 यूनिट तक बिजली खपत करता है, तो 1-2 kW का सोलर सिस्टम पर्याप्त है और सरकार इसमें 30,000 रुपए से 60,000 रुपए की सब्सिडी देगी।
पीएम सूर्य घर स्कीम के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- घर की छत सोलर पैनल के लिए उपयुक्त होनी चाहिए।
- घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- पहले किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- MGNREGA Job Card Update 2025: e-KYC से अब सिर्फ 1 मिनट में होगा वेरिफिकेशन, जानिए प्रोसेस
Rooftop Solar पैनल के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट पर https://pmsuryaghar.gov.in जाएं।
- अपना राज्य, DISCOM (बिजली वितरण कंपनी), कंज्यूमर नंबर, मोबाइल और ईमेल भरें।
- कंज्यूमर नंबर और मोबाइल से लॉगिन करें।
- रुफटॉप सोलर सेक्शन में आवेदन फॉर्म भरें।
- DISCOM की मंजूरी (Feasibility Approval) का इंतजार करें।
- मंजूरी मिलने के बाद पंजीकृत विक्रेता से सोलर पैनल लगवाएं।
- इंस्टॉलेशन के बाद नेट मीटरिंग के लिए आवेदन करें।
- DISCOM निरीक्षण के बाद कमिशनिंग सर्टिफिकेट जारी करता है।
- बैंक डिटेल और कैंसिल्ड चेक अपलोड करें, सब्सिडी 30 दिन में आपके खाते में आ जाएगी।
ये भी पढ़ें- PMGKAY: हर महीने 5 किलो फ्री राशन किसे मिलता है? जानें कौन से परिवार होते हैं AAY-PHH
Government Solar Panel Scheme: आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- पहचान पत्र: आधार या पैन कार्ड
- पता प्रमाण: राशन कार्ड या बिजली बिल
- लेटेस्ट बिजली बिल
- घर की छत का मालिकाना प्रमाण
