सार

'KGF Chapter 2' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 1250 करोड़ रुपए कमाए और हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई करीब  434.62 करोड़ रुपए रही। लेकिन एक मामले में इस फिल्म को भी 'कांतारा' ने पटखनी दे दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धुंआधार कमाई कर रही 'कांतारा' (Kantara) ने हिंदी बेल्ट में रिटर्न के मामले में 'KGF Chapter 2' को पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि फिल्म को हिंदी बेल्ट में रिलीज हुए अभी 17 दिन हुए हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का ताबड़तोड़ सिलसिला जारी है। 17 दिन में फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 42.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और यह यहां ना केवल सुपरहिट हो गई है, बल्कि 'KGF Chapter 2' को पछाड़कर साल की तीसरी सबसे ज्यादा प्रॉफिट उठाने वाली फिल्म भी बन गई है।

472.66 फीसदी हुआ फिल्म का प्रॉफिट

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी और उन्हीं के अभिनय से सजी 'कांतारा' के हिंदी वर्जन में लगी लागत लगभग 7.50 करोड़ रुपए है। अब अगर इस रकम को अब तक हुई कुल कमाई में से निकाल देते हैं तो यह 35.45 करोड़ रुपए बचती है, जो कि फिल्म का प्रॉफिट है। यह लागत के मुकाबले तकरीबन 472.66 फीसदी है। फिल्म का हिंदी वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज हुआ था।

इतना था 'KGF Chapter 2' का प्रॉफिट

अब बात यश स्टारर 'KGF Chapter 2' की करते हैं। यह भी 'कांतारा' की तरह ही होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी कन्नड़ फिल्म है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म की लागत तकरीबन 90 करोड़ रुपए बताई जाती है, जबकि हिंदी बेल्ट में इसकी कमाई लगभग 434.62 करोड़ रुपए रही थी। इस हिसाब से फिल्म 344.62 करोड़ रुपए का प्रॉफिट उठाया था, जो कि लागत के मुकाबले करीब 382.91 प्रतिशत है।

'कार्तिकेय 2' को पछाड़ने के करीब 

'कांतारा' की कमाई की रफ़्तार देखते हुए यह स्पष्ट है कि जल्दी ही यह रिटर्न के मामले में तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' के हिंदी वर्जन को भी पछाड़ देगी और दूसरी सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बन जाएगी।'कार्तिकेय 2' के हिंदी वर्जन की लागत लगभग 4.5 करोड़ रुपए थी, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन करीब 30 करोड़ रुपए रहा। यानी कि इस फिल्म ने 25.50 करोड़ रुपए का प्रॉफिट उठाया, जो कि लागत के मुकाबले लगभग 566.66 फीसदी है।

हिंदी बेल्ट में साल की 5 मोस्ट प्रॉफिटेबल फ़िल्में

रैंकफिल्मलागतकमाईप्रॉफिटवर्डिक्ट
1द कश्मीर फाइल्स20 करोड़ रुपए252.50 करोड़ रुपए1162%ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
2कार्तिकेय 2 (हिंदी)4.50 करोड़ रुपए30 करोड़ रुपए566.66% सुपरहिट
3कांतारा (हिंदी)7.50 करोड़ रुपए42.50 करोड़ रुपए472.66%सुपरहिट
4KGF Chapter 2 (हिंदी)90 करोड़ रुपए434.62 करोड़ रुपए382.91%ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
5भूल भुलैया 265 करोड़ रुपए185.57 करोड़ रुपए185.49%सुपरहिट


और पढ़ें...

ईद पर सलमान खान का गणित बिगाड़ने आ रहे प्रभास, 500 करोड़ की यह फिल्म देगी 'भाईजान' को टक्कर!

57 साल के एक्टर को हो गया 24 की लड़की से प्यार, सवाल उठा तो बोले- शादी भी कर लूं तो क्या गलत है?

एक्टर के पास नहीं ब्लड कैंसर से जूझ रही बहन के इलाज के पैसे, लगाई आर्थिक मदद की गुहार

विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार