Cricket Gun Celebration: 21 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन तो आपको याद होगा, लेकिन वो पहले क्रिकेटर नहीं है। जिन्होंने, बंदूक से इस तरीके का सेलिब्रेशन किया, इससे पहले 6 क्रिकेटर भी ऐसा कर चुके हैं। 

Bat as Gun Celebration: क्रिकेट के मैदान पर जब भी कोई क्रिकेटर अर्धशतक या शतक लगाता है, तो अपने बल्ले को उठाकर स्टैंड्स की तरफ इशारा करता है और इस जीत को सेलिब्रेट करता है, लेकिन कई खिलाड़ी इस सेलिब्रेशन को अलग-अलग ढंग से भी कर चुके हैं। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बल्ले को बंदूक की तरह उठाकर भारतीय फैंस की तरफ इशारा किया, जिससे सोशल मीडिया पर खूब बवाब हुआ और उनकी खूब आलोचना हुई, लेकिन सिर्फ साहिबजादा ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटर्स इस तरह से गन सेलिब्रेशन कर चुके हैं।

बल्ले को बंदूक बनाकर गन सेलिब्रेशन करने वाले खिलाड़ी

इंस्टाग्राम पर urkhiladi नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया है कि क्रिकेट के फील्ड पर कई खिलाड़ी गन सेलिब्रेशन कर चुके हैं। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी…

View post on Instagram

सर विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने एक टेस्ट मैच के दौरान जब अर्धशतक लगाया, तो उन्होंने मैदान पर गन सेलिब्रेशन किया।

एमएस धोनी

भारतीय टीम के कैप्टन कूल रहे एमएस धोनी भी मैदान पर गन सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ चुके हैं। इस वीडियो में उन्हें बैट को बंदूक की तरह पकड़े हुए दिखाया गया है।

और पढ़ें- खिलाड़ी तो खिलाड़ी PCB-ACC के अध्यक्ष की भी शर्मनाक हरकत, भारत की जीत पर किया इतना घटिया पोस्ट

थिलन समरवीरा

श्रीलंका के प्लेयर थिलन समरवीरा भी टेस्ट मैच के दौरान अर्धशतक लगाने के बाद अपने बैट को बंदूक की तरह पकड़े हुए नजर आए थे।

विराट कोहली

जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली भी फील्डिंग के दौरान मजाकिया अंदाज में उंगली से बंदूक बनाकर गन सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए थे।

रिले रोसौव

साउथ अफ्रीका के प्लेयर रिले रोसौव भी आईपीएल के एक मैच के दौरान अपने बल्ले को कंधे पर बंदूक की तरह रखकर सेलिब्रेट करते हुए दिखे थे।

टेंबा बावुमा

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ट्रॉफी को बंदूक की तरह कंधे पर ताने हुए नजर आए थे।

ये भी पढे़ं- बाज नहीं आएगा पाकिस्तान… मैच भी हारा और इज्जत भी गवाई, हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत वायरल

साहिबजादा फरहान

ये एकदम ताजा मामला है जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज साहबजादा फरहान बल्ले को बंदूक की तरह ताने दिखें, लेकिन ये बंदूक उल्टी थी। यानी कि उन्होंने बैट उल्टा पकड़ा था, जिस पर सोशल मीडिय यूजर्स कमेंट कर रहे थे कि ये तो सेल्फ अटैक है।