एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए एक्टर बॉबी देओल और राघव जुयाल पहुंचे। जसप्रित बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनसे बातचीत की। इस दौरान संजना ने 'पूरी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ' कहकर महफिल लूट ली।
India VS Bangladesh, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन ही बना सकी।
18 रन देकर जसप्रित बुमराह ने लिए 2 विकेट
इस मैच में भारत से तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह शानदार फॉर्म में नजर आए। 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर उन्होंने दो विकेट लिए। बुमराह को लय में देखकर उनके फैन्स काफी खुश हुए। इनमें एक्टर बॉबी देओल और राघव जुयाल भी शामिल हैं। बॉबी देओल और राघव जुयाल मैच देखने पहुंचे थे।
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देश खुश हुए बॉबी देओल
जसप्रित बुमराह की पत्नी संजना गणेशन टीवी होस्ट हैं। उन्होंने दोनों एक्टर का इंटरव्यू लिया। दोनों ने सुपर फोर मैच में भारत को खेलते हुए देखने का मौका मिलने के लिए खुशी व्यक्त की। बॉबी देओल ने बताया कि वह किसी बच्चे की तरह उत्साहित हैं। इस अनुभव का पूरा आनंद ले रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भारत के प्रदर्शन की तारीफ की और जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को बहुत पसंद किया। उनके किफायती स्पेल और अहम विकेट की ओर इशारा किया।
राघव जुयाल ने पहले कहा-अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ
राघव जुयाल ने कहा कि वह पहली बार क्रिकेट स्टेडियम आकर लाइव मैच देख रहे हैं। जब गणेशन ने उनसे प्रशंसकों और टीम के लिए एक छोटा सा संदेश देने को कहा तो जुयाल ने मजाकिया अंदाज में बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह बुमराह के बहुत बड़े फैन हैं। जुयाल ने अपने शो की एक लाइन को मजाकिया अंदाज में कोट करते हुए कहा, "अक्खी (पूरी) दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ।"
यह भी पढ़ें- IND vs BAN Asia Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता? देखें फुल स्कोरकार्ड और टॉप परफॉर्मर लिस्ट
जुयाल ने गणेशन (जो बुमराह की पत्नी हैं) से अनुरोध किया कि वे भी इस लाइन को दोहराएं। इसपर गणेशन ने हंसते हुए कहा, "अक्खी (पूरी) दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ।"। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, बने 150 T20I विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
