ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है, इससे पहले आईसीसी ने इसका एंथम सॉन्ग रिलीज किया, जिसे बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया हैं।

Shreya Ghoshal ICC Song: आईसीसी ने वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑफिशियल सॉन्ग ब्रिंग इट होम लॉन्च किया है। इस गाने को भारत की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया हैं। उनकी मीठी आवाज और एनर्जी इस गाने के जरिए लोगों को क्रिकेट से जोड़ने और पूरे वर्ल्ड में महिला क्रिकेट का उत्साह फैलाने के लिए तैयार है। बता दें कि आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। इसके सभी मुकाबले भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे। आइए आपको सुनवाते हैं श्रेया घोषाल की आवाज में ये जोश भरा गाना...

श्रेया घोषाल ने गाया ICC वूमेंस वर्ल्ड कप के लिए गाना

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने यूट्यूब पेज पर एक गाना शेयर किया। ये गाना आईसीसी वूमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 के लिए गाया गया हैं। इसमें श्रेया घोषाल की प्यारी आवाज के साथ ही मॉडर्न बीट्स और भरपूर उत्साह है। इस गाने के लिरिक्स पत्थर पिघलना है, एक नया इतिहास बनाना है, जैसे शब्द काफी दमदार है और ये गाना लोगों को महिला क्रिकेट से जोड़ने के लिए एक अहम सॉन्ग है।

और पढ़ें- 8 टीमों की महिला कप्तान खेल में ही नहीं खूबसूरती में भी है नंबर-1

श्रेया घोषाल बोली मेरे लिए सम्मान की बात

आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का एंथम सॉन्ग गाने के बाद श्रेया घोषाल ने कहा कि इस गाने का हिस्सा बना मेरे लिए सम्मान की बात है। ये सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट की शक्ति और भावना है। मुझे उम्मीद है कि ये गाना फैंस को मोटिवेट करेगा और हम सब मिलकर इस टूर्नामेंट की खुशी मनाएंगे।

ये भी पढ़ें- Smriti Mandhana बनी दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज, आईसीसी विमेंस ODI रैंकिंग में मचाया धमाल

भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 2025

बता दें कि आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में किया जाएगा। इसके मुकाबले डीआईवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई, एसीए स्टेडियम गुवाहाटी, होलकर स्टेडियम इंदौर, एसीए-वीडीसीए स्टेडियम विशाखापट्टनम और आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, श्रीलंका में खेले जाएंगे। ये आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप का 13वां सीजन है। सबसे खास बात कि आईसीसी के इतने बड़े इवेंट की टिकट बहुत कम रखी गई है। सभी स्टेडियम में टिकट की शुरुआत केवल ₹100 से होगी, ताकि इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर महिला क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाएं।