सार

IND vs AUS 2024: यशस्वी जायसवाल के थर्ड अंपायर द्वारा स्निकोमीटर में बिना किसी हरकत के आउट दिए जाने पर क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। इस बीच अब बीसीसीआई के एक्स प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला नेवी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

 

BCCI supported Yashasvi Jaiswal on out decision: मेलबर्न टेस्ट में के पांचवें दिन यशस्वी जयसवाल को थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ-साथ दिग्गजों ने इस फैसले को गलत करार दिया है। सभी लोगों के दिमाग में एक ही प्रश्न उठ रहा है, कि जब स्निकोमीटर में कोई हरकत नहीं दिख रही थी, फिर कैसे उन्हें आउट दिया गया? दरअसल, चौथे टेस्ट के पांचवें दिन के तीसरे सेशन के 71वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद लेगसाइड की ओर से यशस्वी के ग्लव्स के करीब से निकली। उन्होंने अपील किया, लेकिन अंपायर ने मना कर दिया। बाद में उन्होंने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर में बिना किसी हरकत के आउट दे दिया।

थर्ड अंपायर द्वारा स्निकोमीटर में बिना किसी हरकत के यशस्वी को आउट दिए जाने के बाद सभी नाराज हो गए हैं। इस मामले पर अब बीसीसीआई ने भी नाराजगी जताई है। यशस्वी जायसवाल को सपोर्ट करते हुए BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि “यशस्वी जयसवाल पूर्ण रूप से आउट नहीं थे। टेक्निक को लेकर थर्ड अंपायर को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए था, कि क्या हरकत हो रही है? ऑन फील्ड अंपायर को फैसला देने से पहले तीसरे अंपायर के पास स्पष्ट कारण होने चाहिए थे।”

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने की जोरदार अपील

मामला उस वक्त शुरू हुआ जब, पैट कमिंस ने शॉर्ट पिच गेंद डाली और उछाल के चलते यशस्वी के क्लब से होकर निकली। ग्लव्स के करीब से गेंद निकलकर सीधे विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों में चली गई। जिसके बाद बॉलर सहित सभी खिलाड़ी अपील करने लगे। लेकिन, मैदान पर मौजूद अंपायर ने अंपायर ने उसे नॉट आउट कर दिया।

कमिंस के रिव्यू ने बदल दिया डिसीजन

ऑनफील्ड अंपायर के द्वारा नॉट आउट दिए जाने पर कमिंस ने बिना समय गंवाए ही डिसीजन को चैलेंज कर दिया और रिव्यू की मांग की। जिसपर इस फैसले को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया गया। तीसरे अंपायर ने स्निकोमीटर की मदद लेते हुए गेंद और ग्लव्स का संपर्क देखा, लेकिन उसमें कुछ खास हरकत नहीं दिखी। उसके बावजूद यशस्वी को बिना स्पष्ट रूप से जांच किए ही आउट करार दे दिया। आउट होने के बाद यशस्वी भी मैदान पर मौजूद अंपायर से बात करने लगे। लेकिन, तब तक फैसला आ चुका था और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। इस मामले में अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और एक के बाद एक प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस विकेट का इतना असर पड़ा, कि टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यशस्वी यदि खड़े होते, तो इस मैच को भारत बचा सकता था।

यह भी पढ़ें:

मेलबर्न में टीम इंडिया की करारी हार, जायसवाल के साथ 'चीटिंग' पर मचा भारी बवाल

मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए 'विलेन' बने ये 3 बल्लेबाज, करवा दिया बड़ा नुकसान