सार

Melbourne Test: मेलबर्न टेस्ट मैच अब पांचवें दिन तक जा पहुंचा है। WTC Final 2025 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले को हर हाल में जितना होगा। अब तक इस मैच में कई उतार-चढ़ाव बदल देखने को मिले हैं।

 

IND vs AUS 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। यह मैच अब एक निर्णायक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। कंगारुओं ने 333 रनों की बढ़त बना ली है और अभी भी एक विकेट उनके हाथ में है। 173 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा था। लेकिन, आखिरी विकेट के लिए भारतीय गेंदबाज तरस गए और नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड के बीच 55 रनों की साझेदारी हो गई। पांचवें दिन सुबह जल्दी एक विकेट लेकर भारत बल्लेबाजी करने उतरेगा। अंतिम दिन के खेल में टीम इंडिया के लिए रन चेज करना आसान नहीं होगा।

बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत के हाथों से फिसलता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन, नीतीश कुमार रेड्डी की शानदार शतकीय पारी और फिर बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद भारत ने इस मुकाबले में वापसी कर ली है। भारत को मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज करनी है, तो तीन बल्लेबाजों को तेज और बड़ी पारियां खेली होगी। अब देखने वाली बात यह होगी, कि ऑस्ट्रेलिया कितने रनों का टारगेट टीम इंडिया के सामने रखता है। क्रिकेट में कुछ भी संभव है। ऐसे में आज हम आपको उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे,।जो इस मैच को अंतिम दिन भी भारत की मुट्ठी में डाल सकते हैं।

3. यशस्वी जायसवाल

भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल तेज खेलने के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर हर तरफ वह शॉट लगाने में माहिर हैं। टीम इंडिया को इस होनहार बल्लेबाज से तेज-तर्रार शुरुआत की आवश्यकता होगी। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी ने 17 मैचों की 32 पारियों में 53.33 की औसत से 1600 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 214 नाबाद है। इस खिलाड़ी के पास अकेले दम पर मैच जीतने की क्षमता है। भारत को यदि यशस्वी से तेज शुरुआत मिल जाती है, तो मैच का रुख भारतीय टीम की ओर मुड़ सकता है।

 

 

2. नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी की काबिलियत को सभी ने मेलबर्न की पहली पारी में देखा है। कमाल की टेक्निक रखने वाले नीतीश ने अपनी पारी में शानदार शॉट लगाए। लाजवाब फॉर्म में दिख रहे नीतीश को टीम इंडिया दूसरी पारी में पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती है। नीतीश तेज खेलने के लिए जाने जाते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं। पांचवें दिन के खेल में यदि भारत इस खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजता है, तो यह अकेले दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।

 

 

1. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की काबिलियत को हर किसी ने देखा है। उनके पास एक ही दिन में मैच जीतने की क्षमता है और यह उन्होंने साल 2021 में ब्रिसबेन के मैदान पर 97 रन बनाकर पांचवें दिन मैच जीता दिया था। यह मैच भारत के हाथों से निकल रहा था। ऐसे में यदि टीम इंडिया को एक बार फिर मेलबर्न में यह कार्य दोहराना है, तो इस खिलाड़ी को आगे आना होगा। पंत के पास अकेले दम पर मैच पलटने की काबिलियत है। ऑस्ट्रेलिया नहीं पहले भी इस खिलाड़ी का दर्द झेली है।

 

 

यह भी पढ़ें:

'बहुत गुंडई कर ली...' बुमराह ने हेड का किया सफाया, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का गंदा खेल, कर डाली शर्मनाक हरकत