सार

IND vs AUS 2024: जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट किया है। अब तक भारत के लिए सरदर्द बन हेड इस मुकाबले में मात्र 1 रन बनाए।

 

Jasprit Bumrah vs Travis Head: मेलबर्न में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाया है। दोनों पारियों में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को सस्ते में निपटा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले दो मैचों में शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी को बुमराह ने MCG में क्रीज पर सही से खड़े होने का मौका भी नहीं दिया। हेड के आउट होते ही भारतीय समर्थकों में खुशी का माहौल बन गया। फैंस उनके आउट होने पर लगातार मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल बना हुआ है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड का आज जन्मदिन भी है और उनकी खास मौके पर बुमराह ने उनके विकेट के रूप में गिफ्ट दिया। 34वें स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए हेड मैदान पर उतरे और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद जस्सी के हाथों में दे दिया। ओवर की दूसरे गेंद बैंक ऑफ द लेंथ थी, जिसे आउट साइड ऑफ से मारने के चक्कर में हेड सीधे नीतीश कुमार रेड्डी को कैच थमा बैठे। इसी के साथ मेलबर्न में उनके 1 रन की पारी का अंत हो गया। पहली इनिंग में भी जसप्रीत बुमराह ने इस खिलाड़ी को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया था। अंदर आती गेंद को छोड़ने के प्रयास में वह क्लीन बोल्ड हो गए थे।

आईए फैंस के कुछ मजेदार रिएक्शन पर नजर डालते हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर फनी माहौल बनाया है।

 

 

 

ट्रैविस हेड का बर्थडे किया खराब

बर्थडे बॉय हेड को आउट करते ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। बड़ी बात तो यह रही, कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने अब तक भारत के लिए सिरदर्द बन हेड को चुना। उन्होंने हेड का 31वा बर्थडे किरकिरा कर दिया। टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के मामले में बुमराह छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वह सबसे तेज इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले दूसरे गेंदबाज बने। भारतीय तेज गेंदबाज ने 19.56 की औसत से 200 विकेट पूरे किए, जो विश्व क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा इतनी कम औसत में नहीं की गई है।

 

 

चौथे दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर कसा शिकंजा

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है। टी ब्रेक होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को वापस भेज दिया है। कंगारुओं ने भारतीय टीम के ऊपर 240 रनों की लीड ले रखी है। अब तक बुमराह ने दूसरी पारी में चार विकेट और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए हैं। लाबुशेन 65 और पैट कमिंस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भी पूरे एक सेशन और पांच में दिन का खेल बाकी है। दोनों टीमों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि यह मैच किसी भी पक्ष में जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का गंदा खेल, कर डाली शर्मनाक हरकत

मेलबर्न में कंगारू बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी! बुमराह के आंकड़े ने चौंकाया