India vs New Zealand 1st T20i: नागपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर पर लगाया, उसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ है।
India vs New Zealand 1st T20i, Nagpur: टीम इंडिया ने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 48 रनों से रौंद दिया है। इसी के साथ 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर के मैदान में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला है, जिससे यह अनुमान लग गया है कि यह सीरीज काफी कांटे वाले होगी। पहले बल्लेबाजी करती हुई भारतीय टीम ने 238 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। इतने बड़े स्कोर का पीछा करने में कीवी बल्लेबाज सफल नहीं हुए। ग्लेन फिलिप्स की धाकड़ पारी भी काम नहीं आई। आइए पूरे मैच पर नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
नागपुर के मैदान पर पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल गलत साबित हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 238 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा ने बल्ले से सनसनी मचा दी। उन्होंने 38 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के मारे। उनके अलावा रिंकु सिंह ने 20 गेंदों पर 4 चौक और 3 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 32, हार्दिक पांड्या 25, संजू सैमसन 10, ईशान किशन 8, शिवम दुबे 9 और अक्षर पटेल ने 5 रनों का योगदान दिया।
कीवी गेंदबाजों की हुई कुटाई
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर ली। तेज गेंदबाज कायल जेमिसन ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए। हालांकि, 2 विकेट लेने में वो सफल हुए। क्रिस्टियन क्लार्क ने भी 4 ओवर में 40 रन लुटा दिए। उनके अलावा स्पिनर ईश सोढ़ी ने भी 3 ओवर किए और 38 रन फेंक दिए। कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी 3 में 37 रन खाए। डेरिल मिचेल ने 1 ओवर में 21 रन पिटवाए।
लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड फेल
टीम इंडिया के सामने 20 ओवर में 239 रनों का लक्ष्य पीछा करने में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हो गए। पूरी टीम 20 ओवर खेलकर सिर्फ 190 रन बनाए। कीवी की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर से दमखम दिखाए और 40 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन बनाए, लेकिन अंत में अक्षर पटेल के शिकार बन गए। मार्क चैपमैन ने भी 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों का योगदान दिया। वहीं, ओपनर डेवोन कॉन्वे का खाता नहीं खुला, जबकि रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर आउट हुए। टिम रॉबिंसन ने 21 रन बनाए। डेरिल मिचेल भी कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 28 रन बनाए।
और पढ़ें- 1 मैच 5 भयानक रिकॉर्ड... अभिषेक शर्मा बने टी20 के बेताज बादशाह; आंकड़े देख कहेंगे-तबाही है भाई!
