India vs New Zealand 5th T20i: तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से रौंद दिया है और 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। ईशान किशन और अर्शदीप सिंह ने कीवी की नींद उड़ा दी।
IND vs NZ 5th T20i: टीम इंडिया ने पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को धमाकेदार अंदाज में रौंद दिया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव बिग्रेड ने धमाकेदार जीत दर्ज की है और 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करती हुई भारतीय टीम ने 272 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाज 225 रनों पर ढेर हो गए। पहले ईशान किशन ने शतक लगाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, उसके बाद अर्शदीप सिंह ने बल्लेबाजों की बत्ती गुल कर दी। भारत में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में न्यूजीलैंड को कहीं का नहीं छोड़ा है।
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बत्ती गुल कर दी। ईशान किशन ने 43 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के मारे। उनके अलावा सूर्यकुमार के बल्ले से 30 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 रन निकले। अभिषेक शर्मा ने भी 16 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद पर 42 रन बनाए, जिसके चलते टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 271 रन बनाए।
और पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6...ईशान किशन ने जड़ा धुआंधार शतक, नहीं देखी होगी ऐसी खूंखार बल्लेबाजी
विशाल स्कोर नहीं चेज कर पाई न्यूजीलैंड
भारत के सामने 272 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विफल रहे। हालांकि, बल्लेबाजों की ओर से अच्छी फाइटबैक देखने को मिली, क्योंकि यह टीम 20 ओवर में 225 रनों तक पहुंच गई। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ सीरीज का पहला मैच खेल रहे फिन एलेन का रहा। उन्होंने 38 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के मारे। रचिन रवींद्र ने 17 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रनों का योगदान दिया। डेरिल मिचेल ने 12 में 22 रन बनाए। अंत में ईश सोढ़ी ने भी तेजी से बल्ला चलाते हुए 15 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 33 रन बनाए, लेकिन जीत तक नहीं पहुंचा सके।
अर्शदीप सिंह का चला जादू
पहले बल्लेबाजी में ईशान किशन ने शतक जड़ा,उसके बाद जब गेंदबाजी आई, तब अर्शदीप सिंह ने धमाल मचाया। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ढेर हो गई। दूसरी ओर से अक्षर पटेल ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया, जिसमें खतरनाक फिन एलेन का विकेट भी शामिल रहा। वरुण चक्रवर्ती और रिंकु सिंह को 1-1 सफलता मिली। वहीं, जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए, जिन्हें 4 ओवर में 58 रन पड़ गए।
और पढ़ें- 1 मैच 5 महारिकॉर्ड... ईशान किशन ने शतक ठोककर हिलाया रिकॉर्डबुक, तीसरा देख कहेंगे-तबाही है भाई!
