IND vs PAK Asia Cup Final: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस शानदार जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र क्रिकेट के मैदान पर किया है।
PM Modi wishes Team India Victory: एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस रोमांचक जीत के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को अलग अंदाज में बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि 'मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर।' जिस प्रकार इस फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा है, उसे देख सभी देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल से पाकिस्तान पर प्रहार किया था और अब क्रिकेट के मैदान पर बल्ले और गेंद से भी चित कर दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ तिलक का बल्ले से रनों का स्ट्राइक
पाकिस्तान के खिलाफ इस फाइनल मैच में अभिषेक शर्मा को लेकर काफी ज्यादा चर्चे हो रहे थे, लेकिन वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव भी सिंगल डिजिट स्कोर करके आउट हुए। लेकिन, तिलक वर्मा पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने बल्ला लेकर खड़े हो गए और मैदान पर ऐसी बल्लेबाजी कर डाली, जिसे देख पाकिस्तानी कांप उठे। तिलक ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और अंत तक खड़े होकर भारत को खिताब दिलाया।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप में लहराया परचम, तिलक वर्मा ने उतारा पाकिस्तान का भूत
शिवम दुबे और संजू सैमसन ने भी खेली लाजवाब पारी
शिवम दुबे और संजू सैमसन ने भी बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा निकाल दी। संजू ने तिलक के साथ मिलकर 57 रन जोड़े, जबकि दुबे और तिलक के बीच 60 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई, जहां से पूरा मुकाबला भारतीय टीम के पक्ष में झुक गया। सैमसन ने 21 गेंदों पर 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, शिवम ने भी 22 गेंदों पर 33 रन बनाई और भारत के लिए रन चेज को आसान बना दिया। अंत में अपना इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेल रहे रिंकु सिंह को 1 रन बनाकर मैच को फिनिश कर दिया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup Final: सूर्या के बाद शास्त्री ने भी पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा को किया इग्नोर
