IND vs SA 5th T20i: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी20i धुंध के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है। आखिरी मुकाबला काफी अहम होने वाला है। 

India vs South Africa 5 th T20i: भारत और साउथ अफ्रीका के चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला धुंध की वजह से रद्द हो गया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच होना था, लेकिन लो विजिबीलीटी के चलते टॉस भी नहीं हो सका। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में पांचवां मुकाबला काफी अहम होने वाला है। एक तरफ जहां मेन इन ब्लू सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर प्रोटियाज की नजरें बराबरी करने पर होंगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है। आइए हम आपको बताते हैं, कि पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा...

भारत-साउथ अफ्रीका पांचवां टी20i कब है?

एडन मारक्रम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम अब पूरी तरह से वनडे सीरीज बराबरी करने के लिए तैयार है। वहीं, दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की यंग टीम इंडिया भी इस चुनौती के लिए तैयार है। सीरीज का 5वां मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। अभिषेक शर्मा और संजु सैमसन की जोड़ी एक बार फिर टी20i क्रिकेट में धूम मचाती नजर आएगी।

भारत-साउथ अफ्रीका 5वां टी20i कहां होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां t20 इंटरनेशनल मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। काफी समय के बाद टीम इंडिया इस मैदान पर 20-20 क्रिकेट में खेलने के लिए उतर रही है। इस क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 50% मुकाबला अपने नाम कर पाई है, के लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 50% जीत मिली है।

और पढ़ें- IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में मास्क लगाकर उतरे हार्दिक पांड्या, AQI जानकर रह जाएंगे दंग

अहमदाबाद में पिच का मिजाज कैसा रहता है?

अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें, तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर 181 रन है, जबकि दूसरी का यह घटकर 147 रन हो जाता है। इस मैदान का सबसे हाईएस्ट टोटल 234/4 है, जो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल भी इसी टीम का है। न्यूजीलैंड के सामने पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर आउट हो गई थी। इतना ही नहीं इस मैदान का सबसे हाईएस्ट रन चेज 166 है। वहीं, लोएस्ट डिफेंड 185 है।

टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकूमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

और पढ़ें- IND vs SA: लखनऊ में धुंध के चलते चौथा T20i रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया संभव