सार
भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को पहले टेस्ट मैच में एक पारी से हरा दिया है। टीम इंडिया ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में 421 रन बनाए।
IND vs WI 1st Test. भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर समेट दी। वहीं भारत ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के शतक के दम पर 421 रन बनाकर पारी घोषित की। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच एक पारी और 141 रनों जीत लिया।
भारत ने 421 रनों पर घोषित की थी पहली पारी
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 421 रनों पर घोषित की। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की लाजवाब पारी खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा और 103 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विराट कोहली ने 76 और रविंद्र जडेजा ने 37 रनों की उपयोगी पारियां खेली। भारत ने पहली पारी 421 रनों पर घोषित की।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही
वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए और दूसरी पारी भी कुछ खास नहीं रही। रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। दूसरी पारी में क्रेग ब्रेथवेट 7 और तेगनरायन चंद्रपाल ने 7 रन बनाए। रेमन राइफर ने 11 रन और ब्लैकवुड सिर्फ 5 रन बना सके। कैरिबियाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिक एथनाज ने 28 बनाए। जेसन होल्डर ने 20 और अल्जारी जोसेफ ने 13 रनों की पारी खेली। इस तरह से वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ रन बना सकी और मुकाबला एक पारी और 141 रनों से गंवा दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 12 विकेट
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों पारियों में कुल 12 विकेट चटकाए। अश्विन ने पहली पारी में जहां 5 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में भी 7 विकेट लेकर कैरिबियाई टीम को अकेले दम पर शिकस्त दे दी। रविंद्र जडेजा ने भी पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें