भारत बनाम न्यूजीलैंड का वनडे वर्ल्डकप 2023 का मैच केवल मैच ही नहीं बल्कि दो दिग्गज टीमों की बादशाहत साबित करने का भी मौका है। एक तरफ इन फॉर्म भारतीय टीम है तो दूसरी तरफ विस्फोटक न्यूजीलैंड की टीम है। 

ODI World Cup 2023 IND vs NZ. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बाद दूसरा हाईवोल्टेज मैच है तो वह भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच है। इन दोनों टीमों ने अभी तक क्रिकेट विश्वकप 2023 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह चौंकाने वाला है। न्यूजीलैंड ने तो अपनी बल्लेबाजी और एकमात्र स्पिनर के सहारे कई दिग्गज टीमों की लुटिया डूबो दी है। वहीं, भारत के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश को पानी पिला दिया है। इसलिए यह मैच बेहद रोमांचक होने जा रहा है।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के ये दो बैटर सबसे बड़ा खतरा

न्यूजीलैंड बनाम भारत का पिछला वनडे सीरीज अगर आपको याद नहीं है तो हम बता देते हैं। सीरीज के आखिरी वनडे मैच में जब भारत और न्यूजीलैंड 1-1 की बराबरी के बाद फाइनली तीसरा मैच खेल रहे थे तब दो बल्लेबाजों ने गदर मचा दिया था। जी हां, उनका नाम है डेवॉन कॉनवे और टॉम लैथम। टॉम लैथम इस वक्त न्यूजीलैंड के कप्तान भी हैं। दोनों ने भारत के 300 प्लस रन को इतना बौना बना दिया कि कई ओवर पहले ही न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया। दोनों बैटर्स ने शतकीय प्रहार किए। तब भारत के किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और ऐसा लगा कि उन पर जिन्न सवार हो गया है। इसलिए इस मैच में डेवॉन कॉनवे और टॉम लैथम सबसे बड़ा खतरा हैं।

Scroll to load tweet…

IND vs NZ: सैंटनर को भारत के सारे सीक्रेट पता हैं

मिचेल सैंटनर वनडे वर्ल्डकप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। डेवॉन कॉनवे की तरह सैंटनर भी भारत में आईपीएल खेलते हैं, भारत के हर मैदान और खिलाड़ी से परिचित हैं। सैंटनर की सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी है लेकिन अगर बैटिंग का मौका भी मिला तो यह खिलाड़ी लंबे-लंबे छक्के मारने में माहिर है। यानि सैंटनर को भारत के सारे सीक्रेट पता हैं। दूसरे डार्क हार्स की बात करें तो जिम्मी नीशम ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं कि जिस दिन बल्ला चल गया तो कोई अगल-बगल भी दिखाई नहीं देगा।

Scroll to load tweet…

IND vs NZ: भारत भी किसी से कम नहीं है

टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म किसी भी टीम को दहलाने के लिए काफी है। भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों ने चार देशों के खिलाफ जिस तरह से मनमाने ढ़ंग से चौके-छक्के जड़े हैं, वह टीम के लिए प्लस प्वाइंट है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने तो सोने पर सुहागा कर दिया है। कुलदीप यादव की फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाज फंस रहे हैं। तो यह माना जा सकता है कि मैच बेहद दमदार और रोमांचक होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: शार्दूल पर भारी शमी- पंड्या की जगह सूर्या भाई, जानें क्या कह रहा धर्मशाला का मौसम