Shubman Gill 50 Runs: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

India vs West Indies 1st Test 2025: 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने बोर्ड पर केवल 162 रन लगाए। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। केएल राहुल ने जहां दूसरे दिन के खेल में शतक जड़ा। तो वहीं, कप्तान शुभमन गिल भी शानदार लय में नजर आए और अपने बल्ले से 50 जड़ दिए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है, आइए जानते हैं शुभमन गिल के इस रिकॉर्ड के बारे में...

सुनील गावस्कर की बराबरी पर पहुंचे शुभमन गिल

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 100 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके अपने बल्ले से जड़े। शुभमन गिल सुनील गावस्कर के बाद ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने अपनी सर जमीन पर कप्तानी के डेब्यू में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। इससे पहले सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 205 रनों की पारी खेली थी। ये मैच सुनील गावस्कर का भारतीय जमीन पर कप्तानी करते हुए पहला मैच था।

और पढ़ें- IND vs WI Test: केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा शतक, बना डाले 3 धांसू रिकॉर्ड

IND vs WI Test: ध्रुव जुरेल ने एमएस धोनी के क्लब में मारी एंट्री, विकेट के पीछे बनाया नया रिकॉर्ड

केएल राहुल का शानदार शतक

शुभमन गिल के अलावा केएल राहुल भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए नजर आए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और 197 गेंद में 12 चौकों की मदद से उन्होंने 100 रन बोर्ड पर लगाए। इस साल वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मुकाबले की बात की जाए, तो पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 162 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में अब तक चार विकेट के नुकसान पर 294 रन बना चुकी है। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 36 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 100, साई सुदर्शन ने 7 रन बनाए। तो वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं।