MS Dhoni IPL 2026 News: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2026 खेलने को लेकर एक कांफ्रेंस में जवाब दिया और ये भी बताया कि वह किस समस्या से जूझ रहे हैं।

MS Dhoni IPL 2026 Playing Decision: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल रहे एमएस धोनी साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में वह अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। हर सीजन फैंस के मन में यही सवाल रहता है कि क्या धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं? उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच ट्रॉफी जिताई है। आईपीएल के अगले सीजन को लेकर अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं, तो इसे लेकर हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के दौरान जवाब दिया।

क्या आईपीएल 2026 खेलेंगे एमएस धोनी? (Will MS Dhoni play IPL 2026)

हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे एमएस धोनी ने फैंस के सवाल का जवाब देते हुए बताया इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर उनके आगे का प्लान क्या है? उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता मैं खेलूंगा या नहीं, मेरे पास अभी डिसीजन लेने के लिए दिसंबर तक का समय है। मैं कुछ और महीने लूंगा और फिर फैसला कर सकता हूं। जब फैंस ने उनसे कहा कि आपको खेलना पड़ेगा, तो धोनी ने कहा कि अरे घुटनों में जो दर्द है उसका टेक केयर कौन करेगा? धोनी की इस बात को सुनकर वहां पर बैठे सभी लोग हंस पड़े। सोशल मीडिया पर धोनी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Scroll to load tweet…

और पढे़ं- MS Dhoni Birthday: 44 में भी कूल दिखने वाले एम एस धोनी 4 टिप्स से खुद को रखते हैं फिट

क्रिकेट से ही नहीं होटल और फार्मिंग से भी करोड़ों कमाते हैं माही

किसी समस्या से जूझ रहे हैं धोनी (MS Dhoni knee injury update)

बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान एमएस धोनी के घुटने में चोट लग गई थी। वो घुटने पर पट्टी बांधकर खेलने तक आए थे। दरअसल, उनकी लेग मसल्स टियर हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने मुंबई में सर्जरी करवाई। उन्हें सर्जरी के बाद भी घुटनों में दर्द रहता है और दौड़ने में तकलीफ होती है। ऐसे में दिसंबर में आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले धोनी अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही आईपीएल खेलने या ना खेलने का डिसीजन लेंगे।

अभी क्या कर रहे हैं एमएस धोनी (MS Dhoni IPL career update)

एमएस धोनी आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने अपना 44वां जन्मदिन भी रांची में अपने क्लोज फ्रेंड और फैमिली के साथ मनाया। धोनी की टीम की आईपीएल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो पिछला सीजन उनका बेहद निराशाजनक रहा। प्वाइंट्स टेबल में वो लास्ट पोजीशन पर रही और 14 में से केवल 8 जीत मिली। धोनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 278 मैच में 5439 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अपनी कप्तानी में उन्होंने पांच ट्रॉफी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जिताई हैं।