इन 4 गलतियों की वजह से भारत दोबारा नहीं जीत पाया T-20 वर्ल्डकप, कभी युवराज तो कभी हार्दिक बने वजहनई दिल्ली. 2007 में भारतीय टीम ने T-20 वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रचा था। युवा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका की धरती पर जाकर अपना परचम फहराया था और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के चैंपियन बने थे, पर इसके बाद भारतीय टीम कभी भी यह खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। समय के साथ खिलाड़ी बदलते गए, कप्तान भी बदले पर भारतीय टीम की किस्मत जस की तस रही। दरअसल 2007 के बाद भी भारत के पास विश्व विजता बनने का मौका था, पर कुछ गलतियों की वजह से टीम इंडिया दोबारा ऐसा नहीं कर सकी। कभी युवराज को गलत जगह पर खिलाया गया तो कभी गेंदबाजों की गलतियां टीम की हार का कारण बनी। हम आपको ऐसी ही 4 गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से भारत दोबारा T-20 वर्ल्डकप नहीं जीत पाया। अगर 2020 वर्ल्डकप में भारत को यह खिताब जीतना है तो ऐसी गलतियों से बचना होगा।