Deepti Sharma Hanuman Tattoo: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचने वाली दीप्ति शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने दीप्ति से उनके टैटू के बारे में पूछा।
Deepti Sharma With PM Modi: 2 नवंबर 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीती। इसके बाद पूरी टीम सपोर्टिंग स्टाफ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके घर 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंची। इस दौरान पीएम मोदी और खिलाड़ियों के बीच बहुत ही प्यारी और दिल छू लेने वाली बातचीत भी हुई। वहीं, पीएम मोदी ने टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से फाइनल में उनकी परफॉर्मेंस से लेकर उनके एक खास टैटू के बारे में भी बातचीत की। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने उनके टैटू को लेकर क्या कहा और दीप्ति ने इसका जवाब क्या दिया...
क्यों दीप्ति ने बनाया है हाथ पर हनुमान जी का टैटू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दीप्ति से उनके हनुमान जी के टैटू के बारे में पूछा और ये भी कहा कि दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम बायो में जय श्री राम लिखा है। उन्होंने पूछा कि ये टैटू आपकी कैसे मदद करता है? इस पर दीप्ति शर्मा ने इमोशनल होते हुए कहा कि मुझे खुद से ज्यादा हनुमान जी पर भरोसा है। यही विश्वास मुझे गेम में मजबूत बनाता है और मुश्किल वक्त में हिम्मत देता है। उनकी ये बात साबित करती है कि मैदान पर मेहनत के साथ-साथ विश्वास, आस्था और प्रेरणा भी सफलता का बड़ा हिस्सा होती है।
और पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतते ही छप्पर फाड़ इनाम, टाटा मोटर्स देगी हर खिलाड़ी को नई सिएरा कार
पीएम मोदी के साथ पिछली मुलाकात को दीप्ति ने किया याद
इस दौरान दीप्ति शर्मा ने 2017 में पीएम मोदी से उनकी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि मुझे आपकी बात आज भी याद है। उस समय पीएम मोदी ने उनसे कहा था कि एक खिलाड़ी की पहचान सिर्फ जीत से नहीं बल्कि इस बात से होती कि वो मुश्किल समय में खुद को कैसे संभालता है। दीप्ति ने बताया कि उन्होंने यही सीख अपने खेल में, अपनी मेहनत जारी रखी। उन्होंने ये भी बताया कि वो अक्सर पीएम मोदी के भाषण को सुनती है और कहा कि आप बहुत शांति से हर बात को समझाते हैं, जिससे मुझे इससे प्रेरणा मिलती है।
ये भी पढ़ें- किसी ने पूछा मोदी से उनका स्किन केयर, तो PM ने क्रिकेटर्स को दिया 2 टास्क- VIDEO में देखें चैंपियंस से क्या हुई गपशप
फाइनल मैच में दीप्ति शर्मा की परफॉर्मेंस
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो दीप्ति शर्मा ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से इतिहास रचा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और गेंदबाजी में 39 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट अपने नाम किए और 215 रन भी बनाएं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया है।
