Ravichandran Ashwin IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले ही खिलाड़ियों के इधर-उधर होने की चर्चा सुर्खियों में है। संजू सैमसन के बाद अब एक और खिलाड़ी का नाम सामने आया है, जो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं।
CSK Trade Rumours: भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने आईपीएल ट्रेड को लेकर सुर्खियों में है। आईपीएल 2026 सीजन से पहले रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर बात की और उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी सीएसके से स्पष्ट जवाब मांगा है। कहा जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अपने एक-एक खिलाड़ी ट्रेड कर सकता है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन और संजू सैमसन का नाम सामने आ रहा है। इस बीच अश्विन ने इस बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं।
आईपीएल 2026 ट्रेड को लेकर क्या बोले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin say about IPL 2026 trade)
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर सीएसके से सवाल किया है कि अगर फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती, तो पहले ही बता दें। साल 2025 में आईपीएल मेगा ऑक्शन में रविचंद्रन अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, उनका ये सीजन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने 14 में से केवल 9 मैच खेले और 7 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन को रिलीज किया जा सकता है।
संजू सैमसन को लेकर क्या बोले अश्विन (What did Ashwin say about Sanju Samson?)
आर. अश्विन ने पुरानी बातों को याद करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बारे में कहा कि मैंने RR के लिए 3 साल खेले, पहले साल के बाद ही मुझे सीईओ ने मेल किया कि इस सीजन आपकी परफॉर्मेंस हमारी उम्मीदों से बेहतर रही, इसलिए हम आपका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा रहे हैं और ऐसा हर साल हुआ। मुझे लगता है कि ये हर फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी होती है कि वो खिलाड़ी की रिटेंशन के बारे में इन्फॉर्म करती रहे। उन्होंने संजू सैमसन के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को ये अधिकार होना चाहिए कि वो टीम में रिटेन होना चाहते हैं या नहीं। मैंने भी सीएसके से अपने रोल के बारे में सफाई मांगी है। संजू के बारे में मुझे नहीं पता कि ये अफवाह कहां से उड़ रही है। बता दें कि संजू सैमसन ने अपनी फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने का आग्रह किया है। आईपीएल में प्लेयर को रिटेन और रिलीज करने की आखिरी डेट मिनी ऑक्शन से एक हफ्ते पहले तक है। इस बार आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन नवंबर से लेकर जनवरी के बीच हो सकता है।
ये भी पढे़ं- IPL 2026 से पहले संजू सैमसन का बड़ा फैसला, छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स
कैसा रहा रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियर (How was Ravichandran Ashwin's IPL career)
रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया और 2015 तक इस टीम का हिस्सा रहे। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला। 2025 में उनकी वापस घर वापसी हुई और चेन्नई ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में वापस शामिल किया। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 221 मैच में 187 विकेट और 833 रन अपने नाम किए हैं।
