IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए अब शंखनाद होने जा रहा है। दिसंबर में ऑक्शन होने वाला है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन भूलना चाहेगी। ऐसे में इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। 

RR Release Update, IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग का 19वें सीजन के लिए जल्द ऑक्शन होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर महीने में यह मेगा इवेंट होगा। पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। टीम को प्लेऑफ से पहले ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। लीग स्टेज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में कई खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन जिम्मेदार रहा। आईए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, इंडियन प्रीमियर लीग के आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

फजलहक फारूकी

नंबर 1 पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का नाम इस सूची में शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी को टीम ने दमदार प्रदर्शन करने के लिए रखा था, लेकिन रिजल्ट के नाम पर 5 मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में इनका अगला सीजन इस टीम में खेलना मुश्किल है।

सिमरन हेटमायर

इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज सिमरन हेटमायर का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास करके नहीं दिखाया। उन्हें लगातार मौके मिलते रहे और वो फ्लॉप होते गए। 13 मैचों में 21.73 की औसत से 239 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 1 शतक आया। 9 इनिंग में 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऐसे में उनका बाहर होना तय लग रहा है।

नीतीश राणा

राजस्थान रॉयल्स से एक और नाम अगले सीजन में बाहर हो सकता है। तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा का नाम सूची में शामिल है। उन्हें 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। हालांकि, 11 मैचों में 217 रन जरूर बनाए थे, लेकिन ज्यादा टीम के हित में नहीं रहा।

और पढ़ें- IPL 2026 में मुंबई इंडियंस इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

शुभम दुबे

चौथे नंबर पर बल्लेबाज शुभम दुबे का नाम इस सूची में आता है। उन्होंने 9 मैचों में 26.50 की औसत से 106 रन बनाए हैं। उन्हें कई मौका दिया गया, लेकिन वो कुछ खास योगदान टीम की हित में नहीं दे सके। ऐसे में उनका अगला आईपीएल सीजन खेलना आसान नहीं है। इस खिलाड़ी को टीम रिलीज कर सकती है।

जोफ्रा आर्चर

पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। आर्चर के इस सीजन में बल्लेबाजों के द्वारा जमकर कुटाई हुई थी। 12 मैचों में केवल 11 विकेट ही चटकाए। हालांकि, वो विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन , अगला सीजन उनकी जगह कोई युवा और होनहार खिलाड़ी को टीम मौका दे सकती है। पिछले सीजन इस खिलाड़ी को 12.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था।

और पढ़ें- IPL 2026 में LSG से कटेगा इन 5 खिलाड़ियों का टिकट, ये रही आखिरी रिलीज डेट!