Bollywood cricket love affairs: सौरव गांगुली और नगमा के रिश्ते की चर्चा 90 के दशक में खूब हुई। वर्ल्ड कप के दौरान शुरू हुआ ये रिश्ता, गांगुली की शादीशुदा ज़िंदगी में उथल-पुथल ले आया। क्या था इनके रिश्ते का सच?

Sourav Ganguly and Nagma love story: क्रिकेट और बॉलीवुड का साथ तो आपने देखा होगा, कई सारे फेमस क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी की या कुछ अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। आज जिस क्रिकेटर की बात हम कर रहे हैं वह कभी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे थे और वर्ल्ड कप के दौरान ही उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा से हुई, फिर क्या था अपनी शादीशुदा जिंदगी को दांव में पर लगाकर वह उनके प्यार में पागल हो गए। खुद एक्ट्रेस ने अपने अफेयर की बात स्वीकार की थी, लेकिन...

जब नगमा के प्यार में पागल हो गए थे दादा (Sourav Ganguly Nagma relationship)

जिस क्रिकेटर की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सौरव गांगुली हैं, जो अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर 90 के दौर में खूब सुर्खियों में रहे थे। दरअसल, 1999 में वर्ल्ड कप के दौरान सौरव गांगुली और नगमा की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान नगमा ने स्वीकार किया था कि वह सौरव गांगुली के साथ रिश्ते में थीं। लेकिन सौरव ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे और कहा जाता है कि नगमा की वजह से वह अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए भी तैयार हो गए थे। लेकिन नगमा ने ऐसा नहीं चाहा, जिसके बाद दोनों अलग हो गए।

2 साल तक किया एक दूसरे को डेट (Nagma and Sourav Ganguly dating history)

कहा जाता है कि सौरव गांगुली और नगमा ने 1999 से 2001 तक एक दूसरे को डेट किया। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ का इफेक्ट उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ने लगा और जब विवाद ज्यादा बढ़ा, तो सौरव गांगुली और नगमा ने ब्रेकअप कर लिया। सौरव अपनी शादीशुदा जिंदगी में वापस लौट आएं। बता दें कि 1997 में ही सौरव गांगुली की शादी फेमस क्लासिकल डांसर और उनकी बचपन की दोस्त डोना गांगुली से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी सना गांगुली भी हैं। वहीं, नगमा की बात की जाए तो नगमा 50 साल की हैं, लेकिन अभी तक सिंगल हैं। नगमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब दो लोग एक दूसरे को इनकार करते थे, तो जरूरी नहीं कि वह रिश्ता खत्म हो गया हो। कहा जाता है कि आज भी नगमा का दिल सौरव गांगुली के लिए धड़कता हैं।