Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 37 साल के हो चुके हैं। टेस्ट और T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद अभी भी वनडे में बल्ले से वो धूम मचा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में फैंस को झूमने का खूब मौके दिए हैं।
Happy Birthday Virat Kohli: वनडे क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली 5 नवंबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में धूम मचाई है। एक से बढ़कर एक धांसू रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी भी धूम मचा रहे हैं। इस फॉर्मेट के वो किंग भी कहे जाते हैं। चाहे स्टेज बड़ा हो या छोटा, हर मामले में उनका बल्ला चला है। सामने वाले विरोधिय गेंदबाजों को बल्ले से जमकर धुना है। इसी बीच आज हम आपको उनकी 5 सबसे यादगार पारियों के बारे में बताएंगे, जिसे फैंस शायद ही भूल पाएंगे।
183* बनाम पाकिस्तान, ढाका
18 मार्च, 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का 5वां मैच खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करती हुई पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 330 रन के लक्ष्य को 47.5 ओवर में हासिल कर लिया और उसके पीछे के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे। कोहली ने उस मैच में 148 गेंदों पर 183 रन बनाए, जिसमें 22 चौके और 1 छक्के शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। यह उनके अब तक वनडे करियर की सबसे हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी है।
100* बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर
16 मार्च, 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जयपुर में खेला गया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 50 ओवर में 359 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ विराट कोहली का रहा। उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के लगाए। भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक विराट की यही पारी है।
96* बनाम बांग्लादेश, बर्मिंघम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 264 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 40.1 ओवर में 9 विकेट से हासिल कर लिया, जिसमें विराट कोहली का भी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 79 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 96* रन बनाए और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया। रोहित शर्मा के साथ मिलकर 178* रनों की लाजवाब साझेदारी की।
और पढ़ें- विराट कोहली ने अपने बड़े भाई विकास कोहली को कितने करोड़ की प्रॉपर्टी दी?
133* बनाम श्रीलंका, होबार्ट
28 फरवरी 2012 को कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज का 11वां मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होबार्ट में खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करती हुई श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 36.4 ओवर में 7 विकेट से हासिल किया, जिसके पीछे सबसे बड़ा हाथ विराट कोहली का रहा। उन्होंने 86 गेंदों पर 133 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
74* बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
25 अक्टूबर, 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। उस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 46.4 ओवर में 236 बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 38.3 ओवर में 9 विकेट से अपने नाम किया। उस मैच में विराट कोहली ने लाजवाब 81 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 74* रन बनाए। यह पारी फैंस के लिए यादगार इसलिए होगा, क्योंकि उनकी पिछली लगातार पारियों में खाता नहीं खुला था और संन्यास लेने की बात चल रही थी। लेकिन, उन्होंने बल्ले से करारा जवाब दिया।
और पढ़ें- Virat Kohli Net Worth: विदेश में रहकर भी ऐसे होती है भारत से तगड़ी कमाई
