सार

वूमेंस t20 वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया। वहीं, इससे पहले इंग्लैंड ने भी वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वूमेन t20 वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शनिवार को हुए पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ। जिसमें इंग्लैंड में 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, देर रात हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 97 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। आइए आपको बताते हैं दोनों मैच में क्या रही खास बात...

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए ग्रुप बी के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन कप्तान हेले मैथ्यूज ने बनाए। उन्होंने 32 बॉलों पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इसके बाद एस कैंपबेल ने 34 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड 14.3 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इसमें सोफिया ने 18 बॉलों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं नेटली साइवर ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए और कप्तान हीदर नाइट ने भी 32 रनों की नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

अब बात करते हैं विमेन t20 वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले की। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इतिहास रच दिया और सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पूरी कीवियों की टीम ने 14 ओवर में 76 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज हेली ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान लैनिंग ने 41 रन बनाए और पेरी ने भी 40 रनों की पारी खेली।

आज होगा भारत पाकिस्तान का मैच

t20 वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी महिला टीम से भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समय अनुसार 6.30 बजे होगा।

ये भी पढ़ें- Women's T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में इन 5 महिला क्रिकेटर्स पर रहेगी निगाहें, जानें क्या है इनकी ताकत?