Women’s World Cup 2025: Justice John Michael Cunha Commission ने Women’s World Cup 2025 से पहले M Chinnaswamy Stadium को ‘unsafe’ बताया। Bengaluru Stampede रिपोर्ट में Venue पर Safety & Crowd Management की बड़ी कमी उजागर। 

Women’s World Cup 2025: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर विमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले बड़ी खबर सामने आई है। जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस स्टेडियम को ‘अनसेफ’ और ‘अनफिट’ घोषित किया है। आईपीएल 2025 की विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक घायल हुए थे। इस भगदड़ की जांच के लिए सरकार ने पूर्व जस्टिस की अगुवाई में एक कमीशन का गठन किया था।

यह भी पढ़ें: RCB Win IPL 2025: आरसीबी को 20 करोड़ की इनामी राशि, मालिकों ने कमाए 2164 करोड़

बेंगलुरू भगदड़ रिपोर्ट से खुला सच

जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन, वही आयोग है जिसे कर्नाटक सरकार ने आरसीबी IPL 2025 Victory Celebration के दौरान भगदड़ की जांच के लिए नियुक्त किया था जिसमें 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े पैमाने पर इवेंट आयोजित करने के लिए तैयार नहीं है। इसमें क्राउड सेफ्टी, इमरजेंसी तैयारियां जैसी बुनियादी सुरक्षा व्यवस्थाओं की भारी कमी है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम वीमेन वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारत के चार वेन्यू में से एक है जहां भारत vs श्रीलंका के बीच ओपनिंग मैच के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होने हैं। इस स्टेडियम से संबंधित अपोजिट रिपोर्ट मिलने के बाद अब बीसीसीआई वेन्यू बदलने पर विचार कर सकता है।

यह भी पढ़ें: UAE में गरजेगा भारत: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड तैयार

कमीशन की बड़ी सिफारिशें

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेडियम में निम्नलिखित कमियां पाई गईं...

  • Purpose-built Queuing और Circulation Areas का अभाव
  • एंट्री/एग्जिट गेटों की संख्या अपर्याप्त
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंटीग्रेशन की कमी
  • ग्लोबल नार्म्स के इमरजेंसी इवैक्यूवेशन प्लान का अभाव
  • पार्किंग की जगह का अभाव, ड्रॉप-ऑफ सुविधाओं की कमी
  • कमीशन ने सिफारिश की है कि बड़े कार्यक्रम ऐसे वेन्यू में हों जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को पूरा करते हों और बड़ी भीड़ को सुरक्षित तरीके से संभाल सकें।

केएससीए और इवेंट मैनेजमेंट पर गाज

कमीशन ने KSCA प्रमुख रघुराम भट्ट, पूर्व सचिव ए शंकर, पूर्व कोषाध्यक्ष ईएस जयराम, आरसीबी वाइस-प्रेसिडेंट राजेश मेनन, DNA एंटरटेनमेंट के एमडी टी वेंकट वर्धन और वाइस-प्रेसिडेंट सुनील माथुर पर कार्रवाई की सिफारिश की है। दरअसल, भगदड़ के बाद शंकर और जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था।

11 अगस्त को वीमेन वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी हुई थी लांच

वीमेन वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। 11 अगस्त को मुंबई में ट्रॉफी लॉन्च इवेंट का आयोजन हुआ। ट्रॉफी लांच इवेंट में आईसीसी चीफ जय शाह, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो युवराज सिंह शामिल हुए।