सार
फाइनल में तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर थे। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को शुरूआती पहला झटका लग चुका था। तीसरे दिन के खेल समाप्ति पर कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवाकर 123 रन बनाएं थे।
World Test Championship 2023 final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत पर 296 रनों की लीड ले ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 123 रन बनाएं हैं। इसके पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाएं गए 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम 296 रन पर आल आउट हो गई।
शुक्रवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर थे। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को शुरूआती चार झटका लग चुका था। तीसरे दिन के खेल समाप्ति पर कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवाकर 123 रन बनाएं थे। पहला झटका सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के रूप में लगा। वह महज एक रन पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट हो गए। आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन पर नाबाद लौटे।
आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 296 रनों की लीड
वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाएं थे। हालांकि, इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पूरी टीम महज 296 रनों पर आल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया को पहली पारी में ही 296 रन का लीड मिल चुका है। दो दिनों का खेल अभी बाकी है। आस्ट्रेलियन बल्लेबाज तेजी से बड़ा स्कोर खड़ा कर अपनी पारी घोषित करना चाहेंगे।
रहाणे और ठाकुर ने भारत को फॉलोआन ने बचाया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का टॉप आर्डर बिल्कुल फ्लाप रहा। हालांकि, सातवें विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर की शतकीय साझेदारी ने भारत को फॉलोआन से बचा लिया। रहाणे ने 89 रन तो ठाकुर ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप की। जबकि इंडिया के टॉप बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। रोहित शर्मा ने 15 तो शुभमन गिल ने 13 रन बनाएं। इसी तरह पुजारा और विराट कोहली भी 14-14 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने थोड़ा संभाला और 48 रन बनाया। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस को तीन विकेट मिले तो मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: