सार
Chahal-Dhanashree divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इसे पहले भी कुछ फेमस स्पोर्ट्स पर्सन का तलाक हो चुका है।
Sports Desk: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर आग लगाकर रख दी है। इस मामले को ज्यादा बल उस वक्त मिला, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया। पिछले कई दिनों से दोनों के अलग होने के चर्चे चल रहे थे और अब इसमें एक नया मोड़ सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है, कि दोनों पक्ष के सूत्रों ने इसके बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों अलग होने जा रहे हैं, केवल ऑफिशल अनाउंसमेंट का इंतजार बाकी है।
यह पहला मौका नहीं है, जब किसी स्पोर्ट्स पर्सन का डाइवोर्स हुआ हो। इससे पहले भी कई बड़े ऐसे नाम रहे हैं, जिनका तलाक हो चुका है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शादी के कुछ समय बाद सेपरेट होने का फैसला कर लिया। इन सभी हंसती-खेलती लाइफ में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। आईए उनके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
सानिया मिर्जा का शोएब मलिक से तलाक
महिला टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच साल 2024 में तलाक हो गया था। शोएब और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह के दौरान हुई थी। शादी के 8 साल बाद उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म हुआ। दोनों के बीच शादी का रिश्ता 13 साल तक चला। पाकिस्तानी क्रिकेटर मलिक ने अपने ही देश की एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह किया। फिलहाल इजहान अपनी मां के साथ रह रहे हैं। मिर्जा को अचानक मिली तलाक के बाद फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया था। लोग उन्हें कई तरह की बातें बोल रहे थे।
धनश्री वर्मा के 3 डांस वीडियो ने जब लूटी महफिल, डांस मूव्स से हिला डाला स्टेज
हार्दिक पांड्या हुए नताशा स्टेनकोविक से अलग
बीते साल भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने अलग होने का निर्णय कर लिया। सर्बिया की रहने वाली नताशा से हार्दिक ने कोरोना महामारी के दौरान 31 में 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। फिर 1 जनवरी 2021 को दोनों ने सगाई कर ली। सगाई के 2 साल बाद 14 फरवरी 2023 को राजस्थान के उदयपुर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की। दोनों के बीच यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 18 अप्रैल 2024 को दोनों ने डाइवोर्स की पुष्टि कर दी। शादी से पहले 30 जुलाई 2020 को हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। एक क्रूज पर हार्दिक ने नए साल का जश्न मनाते समय नताशा को प्रपोज किया था। फिलहाल दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं।
चहल और धनश्री की आई बारी?
अब तलाक वाले लिस्ट में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की बारी आई हुई नजर आ रही है। दोनों की शादी कोविड19 के दौरान 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। दोनों के रिश्ते के 4 साल पूरे हो चुके हैं और अब रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अलग होने का निर्णय कर लिया है। यदि यह सच हुआ तो, साल 2025 की शुरुआत में क्रिकेटर के जीवन में एक बड़ा झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक के बाद अब चहल की बारी, क्या धनश्री वर्मा से होने वाले हैं अलग?