Yuzvendra Chahal Cryptic Post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने तलाक पर खुलकर बात की। अब धनश्री वर्मा को इनडायरेक्टली जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
Yuzvendra Chahal Instagram Post: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर लोग अपनी पर्सनल फीलिंग्स को शेयर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते, चाहे वो सेलिब्रिटी ही क्यों ना हो। कुछ समय पहले राज शमानी के साथ एक इंटरव्यू में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक के दौरान बी योर ओन शुगर डैडी टी-शर्ट पहनने पर जवाब दिया था। इसके बाद धनश्री वर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद धनश्री वर्मा एक पॉडकास्ट में पहुंची और तलाक पर खुलकर जवाब दिया, तो अब चहल ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन पर बिना कुछ कहे निशाना साधा है। आइए आपको दिखाते हैं युजी चहल का ये वायरल पोस्ट...
बहुत सारे इमोशंस पर कहने को शब्द नहीं (Yuzvendra Chahal emotional post)
इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वो नदी किनारे तो कभी पहाड़ों के पास नजर आ रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मिलियन फीलिंग, जीरो वर्ड्स... यानी कि लाखों इमोशंस पर कहने को कुछ नहीं। सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। खासकर कैप्शन यूजर्स का अटेंशन खींच रहा है, क्योंकि 20 अगस्त को ही धनश्री वर्मा ने इंटरव्यू में अपने डिवोर्स को लेकर बहुत कुछ कहा और अब चहल कह रहे हैं कि उनके पास कहने को शब्द नहीं है, पर बहुत सारे इमोशंस हैं।
और पढे़ं- युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार खुलकर बोली धनश्री वर्मा- जानें क्या कुछ कहा
धनश्री वर्मा ने पॉडकास्ट में क्या कहा था? (Yuzvendra Chahal vs Dhanashree social media)
धनश्री वर्मा ने ह्यूमंस का बॉम्बे को दिए एक पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की और बताया कि डिवोर्स के वक्त वो कितना अपसेट थी। इस पर युजवेंद्र चहल काले रंग की टीशर्ट पहनकर तलाक के दिन पहुंचे, जिस पर लिखा था- Be Your Own Sugar Daddy... इसे देखकर धनश्री वर्मा की आंखों से आंसू तक छलक पड़े। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इतना था तो व्हाट्सएप कर देता। बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इसी साल मार्च में तलाक लिया। तलाक के बाद से दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं, लेकिन पॉडकास्ट में आकर दोनों खुलकर अपने डिवोर्स और रिलेशनशिप को लेकर बात कर रहे हैं।
